संवाददाता: दीपक अवस्थी टीम कॉर्डिनेटर 8057802581
पुजारी की पुत्री की शादी समारोह का भव्य आयोजन, कई राज्यों के भक्तगण मौजूदमथुरा । वृंदावन के राधा वलल्व मंदिर के मुख्य पुजारी मोहित मराल गोस्वामी जी महाराज संत प्रेमानंद जी के गुरु की पुत्री की शादी समारोह का भव्य आयोजन आनंदा वैली छठीकरा रोड वृंदावन में आयोजित किया गया।
शादी में आमंत्रित महानुभावों से पुजारी ने विवाह में किसी भी प्रकार के उपहार आदि न लाएं, नव युगल को हृदय से आशीर्वाद दें इस प्रकार का विशेष अनुग्रह किया।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plsss subscribe the channel for more videos
इस दिव्य और भव्य कार्यक्रम में योगीराज संतोष दास जी महाराज ,अयोध्या के राम दास जी महाराज व साध्वी शांत प्रिया सहित शादी समारोह में डीएम मथुरा,एस पी मथुरा सिटी सहित, राजस्थान, हिमाचल , पंजाब दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों भक्त गण उपस्थित रहे।