संवाददाता: रमेश गुप्ता
बेवर मैनपुरीशहीदों की विरासत की रक्षा करें : डीएम
शहीद मेला बेवर मैनपुरी में आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा शहीद वंशज सम्मान समारोह का आयोजन संयोजक वीरु भारद्वाज तथा राजीव गुप्ता के द्वारा किया गया। सिंह तथा पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने संयुक्त रूप से किया। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिन शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानीयों के बलिदान एवं त्याग से हमें आज़ादी मिली उसकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य हैं।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
हम ऐसा कोई काम ना करें जिससे हमारी आज़ादी पर कोई खतरा पैदा हो उन्होंने कहा कि शहीद मेला बेवर शहीदों को याद करने की अनुकरणीय मिसाल हैं। उन्होंने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के संघर्षों के बारे भावी पीढ़ी को भी अवगत कराएं। उन्होंने बेवर के तीनों शहीद छात्र कृष्ण कुमार विघार्थी, सीताराम गुप्त और जमुना प्रसाद त्रिपाठी सहित काकोरी एक्शन के शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह तथा राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी की शहादत को नमन किया। और शहीद - ए - आज़म भगत सिंह की पसंदीदा लाइन
"कमाल ऐ बुजदिली है अपनी ही आंखों में पस्त होना अगर थोड़ी सी जुर्रत हो तो क्या कुछ हो नहीं सकता उभरने ही नहीं देती बेईमानियां दिल की नहीं तो कौन सा कतरा है जो दरिया हो नहीं सकता"
को पढ़ते हुए उनकी शहादत को याद किया।
जिलाधिकारी ने इसी दौरान शहीद मंदिर तथा शहीदों की समाधि पर जाकर उनके चरणों में पुष्प अर्पित किए। शहीद मेले में शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानीयों के चित्रों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी का स्वागत मेला प्रबंधक इं राज त्रिपाठी ने किया। तथा मेले के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर इंदौर के राहुल इंक़लाब, शहीद जमुना प्रसाद त्रिपाठी के पौत्र अभय त्रिपाठी तथा उपजिलाधिकारी भोगांव संध्या शर्मा सहित लगभग 200 स्वतंत्रता सेनानीयों तथा शहीद के वंशज मौजूद थे। प्राथमिक पाठशाला रुद्रपुर के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आयोजन का संचालन रमेश गुप्ता ने किया।