संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तरप्रदेश , 6397329270
करहल को नेता जी ने देश भर में पहचान दी - सांसद आदित्य यादव
प्रयाग स्कूल के वार्षिकोत्सव में शिक्षक, समाजसेवी, पत्रकार, छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
इटावा /मैनपुरी (सुघर सिंह सैफई) प्रयाग पब्लिक स्कूल करहल का 21 वां वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इटावा-मैनपुरी रोड स्थित जीएल रिसोर्ट में आयोजित इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के बदायूं से सांसद आदित्य यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी मुकुल यादव ने शिरकत की। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ, जिसके बाद उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद आदित्य यादव ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि करहल विधानसभा सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एक विशेष पहचान रखता है। यह वही पावन भूमि है, जहां से नेताजी मुलायम सिंह यादव ने शिक्षा प्राप्त की, शिक्षक के रूप में ज्ञान बांटा और यहीं से अपनी राजनीति की मजबूत नींव रखी। उन्होंने कहा कि नेताजी ने हमेशा शिक्षा को समाज के विकास का मूल आधार माना और इसी सोच के साथ उन्होंने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए अनेकों कार्य किए। उन्होंने आगे कहा कि प्रयाग पब्लिक स्कूल करहल शिक्षा के क्षेत्र में जो उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, वह सराहनीय है। यह विद्यालय सिर्फ किताबी ज्ञान देने तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों को नैतिक मूल्यों और अनुशासन की शिक्षा भी दे रहा है, जिससे भविष्य में देश को सशक्त नेतृत्व मिलेगा। शिक्षा केवल नौकरी पाने का साधन नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और सामाजिक उत्थान का आधार है। उन्होंने कहा कि तकनीक और प्रतिस्पर्धा बढ़ने के साथ-साथ हमें अपने संस्कारों और मूल्यों को भी संजोकर रखना है। प्रयाग पब्लिक स्कूल जिस प्रकार छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का भी ज्ञान दे रहा है, वह निश्चित रूप से इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित हCrimediaries9 The real crime stories on YouTube
विशिष्ट अतिथि एमएलसी मुकुल यादव ने नेताजी मुलायम सिंह यादव के योगदान को याद करते हुए कहा कि नेताजी का जीवन संघर्ष और सेवा का परिचायक था। उन्होंने हमेशा समाज के हर वर्ग को एक समान समझा और न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया। शिक्षा और युवा सशक्तिकरण उनकी प्राथमिकता थी।
कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें पारंपरिक लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, नाटक और विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम शामिल थे। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरीं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अनिल यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद प्रताप यादव, ब्लॉक प्रमुख नीरज यादव, डॉ. रामकुमार यादव, डॉ. राजेंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रधान संघ चंदगीराम यादव, प्रधान डॉ. शिवकुमार यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष राधाकृष्ण यादव, पूर्व प्रधान रामनरेश यादव, नितुल यादव प्रधान, राजू यादव, गजेंद्र यादव, लालजी दुबे, सोनू यादव प्रधान, अमित शुक्ला, पुनीत पाल सहित सैकड़ों सम्मानित लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रयाग ग्रुप के संस्थापक श्री निवास यादव, व निदेशक प्रदुम्न यादव, मृत्युंजय यादव, अरुणेंद्र यादव 'नीलू' ने सभी अतिथियों की प्रतीक चिन्ह देकर शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया।