संवाददाता: रणधीर सिंह धाकड़,6260926129
रायसेन, बरेली एम.पी.
बरेली पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा, एक लाख कीमत की दो मोटरसाइकिल बरामद।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री कमलेश खरपूसे एवं एसडीओपी बरेली श्री सुरेश कुमार दामले के द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो में मशरूका व आरोपी की धड़पकड़ करने हेतु निर्देशित किया था। थाना प्रभारी बरेली निरीक्षक कपिल गुप्ता व उनि दीपक वर्मा ने थाना बरेली के टीम गठित कर मुखबिरी कर संपत्ति संबंधी अपराधियो को धड़पकड़ हेतु निर्देशित किया।
Crimediaries9 The real crime stories on youTube
घटना दिनांक 11.02.2025 की है फरियादी अजय पाटीदार पिता सीताराम पाटीदार उम्र 55 साल निवासी, बीएसएनएल ऑफिस बरेली ने रिपोर्ट किया कि मेरी डिस्कवर मोटर साइकिल क्र. MP 38 ME 6621 को गैरेज का ताला तोडकर अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।
बरेली पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज को सूक्ष्मता से देखा गया तो सीसीटीवी फुटेज में एक संदेही दिखाई जिसकी तलाश / पतारसी प्रारंभ की गई। मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दिया कि संदेही इमरान उर्फ छोटू मंसूरी गल्ला मंडी के इधर घूम रहा है संदेही इमरान उर्फ छोटू को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सक्ति से पूछताछ की गई तो संदेही द्वारा 08.02.25 की रात्रि में बी.एस.एन.एल ऑफिस बरेली डिस्कवर मोटर साइकिल चोरी करना बताया और अधिक सक्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने थाना भारकच्छ के ग्राम जामुनिया से एक बाइक पेशन प्रो चोरी करना बताया था जोकि आरोपी की निशादेही पर जप्त की गई।
आरोपी का नाम पता इमरान उर्फ छोटू मंसूरी पिता भूरा मंसूरी उम्र 21 साल निवासी बिदुआ कालोनी बरेली थाना बरेली जिला रायसेन। बरेली पुलिस इन चोरों से और पूछताछ कर एक बड़े गिरोह को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है।
1. थाना बरेली के अप क्र. 78/25 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस डिस्कवर बाइक MP 38 ME 6621 कीमत 60,000
2. थाना भारकच्छ के अप क्र. 13/25 धारा 303 (2) वीएनएस MP 38 MA 7296
कीमत 40,000
चोर गिरोह को पकड़ने में उनि दीपक वर्मा, प्रआर 70 राजेश राजपूत, आर 564 विकास तिवारी, आर 728 महेन्द्र राजावत, आर 733 मुकेश यादव, आर 275 मुकेश पटेल, आर 693 सुमित सिसोदिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।