संवाददाता: हेमेंद्र गुप्ता
एटा
मिस्टर एटा चमन गुप्ता को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने किया सम्मानित
देश प्रदेश में नाम रोशन करने के लिए दीं शुभकामनाएं
आज अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद एटा निधौली रोड कार्यालय पर एटा जिला कृषि औद्योगिक एवं विकास प्रदर्शनी में पूरे जनपद से प्रतिभागीयों को पछाड़ते हुए
जैथरा निवासी वैश्य समाज के युवा श्री चमन गुप्ता (बृजवासी स्वीट्स) को मिस्टर एटा का खिताब प्राप्त करने पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने अंगवस्त्र , बुके एवं प्रतीक के साथ सम्मानित कियाCrimediaries9 The real crime stories onn youtube
Plzzz subscribe the channel for more videos
इस अवसर पर श्री वीरेंद्र गुप्ता , श्री गिरीश गुप्ता , श्री अमन गुप्ता हीरा , श्री हर्ष वार्ष्णेय , श्री ऋषभ गुप्ता ने भी श्री चमन गुप्ता को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए देश एवं प्रदेश में अपना एवं परिवार का नाम रोशन करने के साथ उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भेंट कीं ।