Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा/जसवंतनगर: लगातार घटित दो वारदातों पर एसएसपी संजय वर्मा पहुँचे थाना जसवंतनगर, घटना का खुलाशा करने का दिया निर्देश।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

  मनोज कुमार जसवंतनगर

लगातार घटित दो वारदातों पर एसएसपी संजय वर्मा पहुँचे थाना जसवंतनगर, घटना का खुलाशा करने का दिया निर्देश 

 कोल्ड स्टोर की करोड़पति मालकिन की सोने की जंजीर रामसहाय को दिख रही नकली 

जसवंतनगर के प्रभारी निरीक्षक रामसहाय को सोने की जेवर धातु से अंजान

एसओ राम सहाय को जानकारी नही कि सोने की धातु की जंजीर भी बनती है

प्रभारी निरीक्षक से पूछिए क्या इनकी पत्नी बच्चों के पास सोने के जेवर नही है

जसवंतनगर में बुधवार को वृद्ध महिला किताब श्री पत्नी मिलाप सिंह निवासी यादव नगर से नेशनल हाइवे की सर्विस रोड पर काली बाइक सवार दो युवकों एक लाख रुपये कीमत की सोने की जंजीर छीनकर भाग गए। यह घटना जसवन्तनगर की पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन इस घटना को प्रभारी निरीक्षक ने गंभीरता से नही लिया। और वृद्ध महिला की एक लाख की सोने की जंजीर को 20 रुपये की बताने पर आमादा रहे। एक 75 साल की वृद्ध महिला जो कि करोड़पति थी सैफई रोड पर बने कोल्ड स्टोर की मालकिन थी उसे एसओ झुठा समझ रहे थे। एसओ घटना पर गंभीरता दिखाने के बजाय सोने की जंजीर को पीतल, तांबा, लोहा, स्टील, जस्ता, सिल्वर, पत्थर, मिट्टी, खड़िया, चूना, सीमेंट, आटा, चावल, बाजरा, गेंहू की जंजीर साबित करने पर तुले थे। अगर एसओ ने घटना पर गम्भीरता दिखाई होती, अगर पुलिस घटना के बाद तुरन्त पुलिस सक्रिय हुई होती तो बाइक सवार पकडे बदमाश पकड़े जाते। 

इससे भी जब प्रभारी निरीक्षक का दिल नही भरा तो उन्होंने अपनी इज्जत बचाने के लिए और घटना को झुठलाने के लिए अखबार में शर्मशार करने वाला वर्जन भी दिया कि महिला किस धातु की जंजीर पहने थी इसकी पुष्टि नही हो सकी*। अगर पुष्टि हो जाती तो क्या रामसहाय जंजीर का पैसा अपनी सेलरी से देते। 

या थाने में कोई ऐसा नियम है कि नकली जंजीर थाने में आकर सोने की बता दो तो थाने से नकली जंजीर के बदले असली जंजीर दी जाएगी। चैन स्कैनिंग की घटना अगर एसओ राम सहाय के घर बालों के साथ हुई होती तब भी क्या इतनी शर्मनाक बात कहते कि महिला किस धातु की जंजीर पहने थी।

दूसरी घटना पशु व्यापारी को लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठाकर 49,000 रुपये की जेब काटने की घटित हुई जिसमें व्यापारी की जेब से बदमाशों ने 49,000 काट लिए। इससे पूर्व महलई का एक युवक जो अपने बच्चे के इलाज के लिए 50 हजार रुपये लेकर इटावा हॉस्पिटल जा रहा था उसको भी लिफ्ट के बहाने बैठाकर जेब काट ली थी। और उसे धक्का देकर गिरा भी दिया गया था जिससे उसको चोटें आई थी। यह जेब काटने का गिरोह सैफई में भी कई वारदातें कर चुका है*

एसएसपी संजय वर्मा पहुँचे थाना जसवंतनगर एसओ को दिए खुलाशा का निर्देश

 एसएसपी संजय वर्मा ने उक्त दोनों घटनाओं को गंभीरता से लिया है और नाराजगी व्यक्त करते हुए घटनाओं का जल्द खुलाशा करने का निर्देश दिया है।


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe