संवाददाता: रजनीश राजपूत, 9997911618
छात्रों की शिकायत के बाद एवीबीपी कार्यकर्ताओं ने छात्रावास के प्रधानाचार्य से रखी लाइट लगाने की मांग
अजीतमल /औरैया।
आज विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक पहुंचे अजीतमल स्थित अम्बेडकर छात्रावास, उन्होंने बताया की पूर्व में कयी दिनों से छात्रावास में रहने वाले कुछ छात्रों का आग्रह था कि परिसर में लाइट नहीं थी। जिसके कारण रात मे जंगली जानवर, आदि का खतरा लगातार बना रहता है।जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद के जिला संयोजक छात्रावास पहुंचे और प्रधानाचार्य से लाइट के साथ अन्य सुविधाओं जैसे साफ़ सफाई के लिए आग्रह किया। प्रधानाचार्य के आश्वासन के बाद कार्यकर्ता निश्चिंत होकर चले गए ।
Crimediaries9 The real crime stories OnYouTube
जिला संयोजक प्रभाकर सेंगर ने बताया कि अभाविप लगातार छात्र और राष्ट्र हित के मुद्दो को उठाती रहती है इसी क्रम में कुछ छात्रों की शिकायत के बाद आज आकर प्रधानाचार्य से मिलना हुआ
प्रधानाचार्य आलोक कुमार धनगर ने बताया कि कमरो मे बिजली आपूर्ति हो रही है। परिसर के लिए हाईमास्ट या सोलर लाइट के लिए ज्ञापन मिला है। शीघ्र ही इस समस्या के निदान हेतु प्रबन्ध समिति की मीटिंग में प्रस्ताव रखा जायेगा।