फर्रुखाबाद
लेखपाल का खुला खेल फर्रुखाबादी आया सामने, लेखपाल का ऑडियो हुआ वायरल
वायरल ऑडियो में लेखपाल स्वयं के द्वारा कब्जा कराए जाने की बात को स्वीकार कर रहा है
ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कराने को लेकर लेखपाल शरद यादव का खुला एलान, नहीं मानते उच्चाधिकारियों का आदेश वायरल ऑडियो में लेखपाल शरद यादव ने पीड़ित को धमकी देते हुए कहाकि तो अब हम ही कब्जा करवा रहे है,जो शिकायत करनी हो कर लो वायरल ऑडियो से इस बात की पुष्टि होती है कि लेखपाल के संरक्षण के दम पर दबंग ग्राम समाज की जमीन पर मिट्टी डालकर कर रहे कब्जा ग्राम समाज की सात डिसमिल जमीन को कब्जा मुक्त कराने को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थीग्रामीण सुशील कुमार की तरफ से मामले में कार्यवाही हेतु IGRS पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी साथ ही ग्राम प्रधान भटकुर्री ने भी समाधान दिवस में गाटा संख्या 363 बंजर भूमि को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई थीCrimediaries9 the real crime stories on youtube
Plsss subscribe the channel for more videos
लेकिन मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाबजूद भी लेखपाल शरद यादव मनमानी पर उतारू
कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र के ग्राम भटकुर्री का मामला