संवाददाता: रजनीश राजपूत-9997911618
बेला /औरैया-
बेला थाना क्षेत्र के ग्राम सिरयावा में गांव के कुछ दबंग लोगो ने , गांव के ही निवासी श्रीकृष्ण व उनके परिवार पर लाठी डंडों से किया जानलेवा हमला।पुलिस को जानकारी देने पर,मौके पर पुलिस को देखकर हमलावर भाग गए।सिरयावा गांव निवासी श्रीकृष्ण पुत्र नाथूराम ने देर रात थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ,उनका पुत्र रोहित व भतीजा शनि देर शाम बेला से अपने घर सिरयावा आ रहा था।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
तभी गांव में घुसते ही गांव के रहने वाले ज्ञान सिंह ,रामबाबू पुत्र आछेलाल,रामराज पुत्र रामबाबू व रामबाबू के दामाद ने मेरे पुत्र व भतीजे के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे,चीख पुकार सुन के हम व मेरे परिवार के लोग पहुँच गए,लेकिन उन्होंने लाठी डंडे से मुझपे व मेरे परिवार भी हमला कर दिया। जिससे प्रार्थी के पुत्र को काफी गम्भीर चोटें आई,घायल रोहित ने 112 पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर तत्काल पुलिस पहुँची। विपक्षी हमलावरों ने जैसे ही पुलिस को आता देखा तो शिकायतकर्ता को मरणासन्न अवस्था मे छोड़कर भाग निकले।
पीड़ित ने पुलिस से उचित जांच कर दबंगो के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।
वेला थाना प्रभारी मुलेन्द्र सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर लिया गया है।जल्द ही अभियुक्तों को पकड़कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए गी।