Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फर्रुखाबाद: एक मुद्दत से अपने काम पे हूं जैसे जिंदा ही तेरे नाम से हूं.. रुबीना अयाज

संवाददाता: रेहान ख़ान 9452755077


एक मुद्दत से अपने काम पे हूं जैसे जिंदा ही तेरे नाम से हूं.. रुबीना अयाज

फर्रुखाबाद मे मुशायरा व कवि सम्मेलन में देश के नामचीन शायरों की शायरी के दीवाने हुए लोग

फोटो 

परिचय - मुशायरे में कलाम पढ़ते शायर व अन्य।

फर्रुखाबाद।

एक मुद्दत से अपने काम पे हूं जैसे जिंदा ही तेरे नाम से हूं इश्क का आखिरी मकाम है मौत और मैं आखिरी मकाम पर हूं जब यह शेर रुबीना अयाज ने इरशाद फ़रमाया तो मुशायरे की महफिल तालियों की गड़गड़ाहत से गूंज गई। पूरी रात मुशायरे और कवि की महफिल गुलजार रही। इस बीत कवियों के काव्यपाठ और शायरों की शायरी लोगों को गुदगुदाती रही।

व्हाइट सैयद रिजवान अली

शहर के मोहल्ला शमशेर खानी ग्राउंड पर मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। एक शाम रईस अहमद के नाम से मुशायरा व कवि सम्मेलन में देश के नामचीन शायर व कवियों ने पहुंचकर समां बांधा। श्रम विभाग के नोडल अधिकारी सैय्यद रिजवान अली, सैयद शाह फसीह मुजीबी ने मुशायरे व कवि सम्मेलन की शुरुआत शमां रोशन कर की। 

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

शायर डा. आसिम मकनपुरी ने कलाम पड़ा कि खामिया मेरी दिखाता था मुझे मैंने आईना ही पलट कर रख दिया। हिलाल बदायूंनी ने पहले मुझ पर बिलीव कर लेना फिर मोहब्बत अचीव कर लेना शाम को तुझसे बात करनी है फोन मेरा रिसीव कर लेना बहस करते हो बस सियासत पर इश्क पर कब बात करोगे तुम। शायरा आयशा खुशनसीब ने मैं खुशनसीब हूं मैं हिंदुस्तानी हूं गीत पढ़ लोगों का दिल जीता। जमाल हसनपुरी ने आ गया चांद मेरा आज मेरी महफिल में अब चिरागों को जलाने की जरूरत क्या है।

वाइट जोंन प्रभारी जिलाध्यक्ष मुलायम यूथ ब्रिगेड मोहम्मद इजहार खान
सलमान जफर ने नाराज पड़ोसी मेरे जनाजे में आ गया सिलवट एक और मेरे कफन से निकल गई। वकार फराजी ने भूल जाने की तुझे जब भी कसम खाई है बेवफा मुझको और भी तेरी याद आई है तूने क्यों मुझको सताने की कसम खाई है बस इसी बात से दिल परेशान है आज उसने नजर क्यों नहीं मिलाई है। राम मोहन शुक्ला ने ऐसे इतराया न करो इतना इत्र भी न लगाया करो गली तक महक जाती है ऐसे चक्कर न लगाया करो। अभीश्रेष्ठ तिवारी ने लखनवी होके सलीके के नहीं होते हैं सब अरब वाले मदीने के नहीं होते हैं। मशकूर ममनून ने दूसरा उसको मिल गया कोई आखिरी आदमी नहीं थे हम।।।हास्य कवि नौशाद अंगड ने ऐसा किया मजाक मेरी जिंदगी के साथ छोटी दिखाकर फेरे बड़ी के साथ अल्लाह किस गुनाह की सजा मुझको मिली कैसे कटेगी उम्र डोकरी के साथ को सुन लोग हंस हंसकर लोटपोट हो गए। पढ़ा। दिलीप कश्यप कलमकार ने सोच लिया था भगत सिंह ने अब तो कुछ करना होगा मातृभूमि की बलिवेदी पर काट शीश धरना होगा। इसके अलावा कई अन्य शायरों व कवियों ने समां बांधाcri

Crimediaries9 The real crime stories on youTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

 लोग रात में भी लोग शायरों और कवियों को सुनने को बैठे रहे। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, सदारत श्रम विभाग नोडल अधिकारी सदारत सैय्यद रिजवान अली ने और विशिष्ट अतिथि मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष इजहार खान। मुशायरा कन्वीनर फुरकान अहमद सभासद, सहसंयोजक हाजी असलम अंसारी, मुशायरा संरक्षक अजय प्रताप सिंह, फैसल रईस, आफाक खान, शकील खान, आरिफ खान, शरजील पाशा, दानिश मिर्जा, असगर हुसैन, अराफात खान, शाहरुख खान, फैजान खान, पुष्पेंद्र भदौरिया, सगीर अहमद एडवोकेट, रफी अहमद, मुख्तार अहमद टेनी, खुर्शीद अहमद, हाजी बिलाल अहमद आदि रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe