संवाददाता: रामचंद्र राजपूत
योगी की सरकार में विकास की पोल खोलती ग्राम पंचायत विलाबाग्रामीणों ने की सड़क और नाली की मांग
अजीतमल -
विकासखंड अजीतमल के ग्राम बिलावा पंचायत के राजस्व ग्राम डेरन बंजारा में स्वच्छ भारत मिशन योजना ग्रामीण स्तर पर फेल होती नजर आ रही है। ग्राम वासियों का पैदल निकलना भी दूभर बना हुआ है। गांव के लोगों ने बताया कि चुनाव के समय सभी प्रत्याशी लंबी लंबी विकास की डींगे हांकते है। लेकिन चुनाव सम्पन्न होते ही सभी अपने वादों से मुकर जाते हैं। कई बार ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से मौखिक गांव की गली निर्माण एवम् जल निकासी के लिए नाली निर्माण की मांग की गई। लेकिन ग्राम प्रधान के कानो पर अभी तक जू तक नहीं रेंगी।
सर्दी हो , या गर्मी हो, या बारिश का महीना हो सभी मौसम में जल निकासी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। गांव की सभी गालियां में बहुत ही जर्जर व गड्ढे होने से दूषित पानी भरा रहता हैं । दूषित पानी भरा होने के कारण गांव में बीमारी भी फैल जाने का खतरा हमेशा बना रहता है। लेकिन अभी तक ना गली निर्माण हुई, लोगों को चार पहिया वाहन तो छोड़िए मोटर साइकिल और पैदल भी आदमी का निकलना दूभर बना हुआ है।Crimediaries9 The real Crime stories On YouTube
श्री कृष्ण, फूल सिंह, बहादुर सिंह, चरन सिंह, तिलक सिंह, अखिलेश सिंह, राजू, महेश सिंह, निर्भय सिंह, गौतमा सिंह, नारायन सिंह, जिलेदार, शिवराज सिंह, महाराज सिंह, संतोष सिंह, सत्यपाल सिंह, सहित तमाम ग्रामीणों ने गांव की समस्या को मीडिया से बताते हुए कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है
तो वहीं ग्राम प्रधान स्वच्छ भारत मिशन को लगातार पलीता लगाते चले आ रहे हैं। ग्रामीणों ने अपनी बात मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की ठान ली है। तो वहीं ग्राम पंचायत प्रतिनिधि गजराज सिंह ने मीडिया को बताया कि पिछले साल ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए चकरोड मार्ग से होते हुए नाली बना कर खारजा में डाल दिया गया था अब अप्रैल महीने में गेहूं की कटाई के बाद पक्का नाला बनवा दिया जाएगा जिससे गांव में जल निकासी की समस्या का सम्पूर्ण निदान हो जाएगा।