संवाददाता - पंकज तिवारी , चित्रकूट यूपी
प्रधानमंत्री आवास के पात्रों की घर-घर "तलाश"
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजनान्तर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण का कार्य जनपद / विकासखण्ड मानिकपुर की 62 ग्राम पंचायतों में 13 जनवरी से हो रहा है। जो 28 फरवरी तक चलेगा। उक्त कार्य हेतु विकासखण्ड-मानिकपुर में 23 सर्वेक्षणकताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें ब्लॉक व राजस्व की टीमें पात्रों की जाँच गांव-गावं जाकर कर रही है। सर्वेक्षण कार्य में विकासखण्ड से ग्राम विकास/पंचायत अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, अवर अभियन्ता तथा राजस्व विभाग से लेखपाल सम्मिलित हैं। एक सर्वेक्षणकर्ता को तीन ग्राम पंचायत्तों की जिम्मेदारी दी गई है। जो घर-घर जाकर पात्र लाभार्थी का सर्वे करेंगे, इसके लिए प्रशासन (अधिकारी / कर्मचारी) प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। सर्वे कार्य में पारदर्शिता हेतु सरकारी कर्मचारियों की ड्यटी लगायी गयी है। सर्वेक्षण कार्य में जीरो पार्वटी में सम्मिलित परिवारों तथा आई०जी०आर०एस/मा० जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रेषित प्रार्थना पत्रों में शिकायत किये गये लाभार्थियों का भी सर्वेक्षण किया जायेगा। पात्र होने पर सर्वे में नाम सम्मिलित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। पूर्व में प्राप्त शिकायतों का ग्राम पंचायतवार विवरण सर्वेक्षणकर्ताओं को प्राप्त कराया गया है। प्रारम्भिक रिपोर्ट के अनुसार अब तक 23 टीमों द्वारा 787 पात्रों को चिन्हित करते हुए सर्वेक्षण कार्य किया गया है। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी स्तर में अपात्रों चयन न होने पाए।
Crimediaries9 The real crimes stories on YouTube
"उक्त के अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वेक्षण के लिए इस बार स्व-सर्वेक्षण का विकल्प दिया गया है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा विस्तृत एस०ओ०पी० जारी की है। इसमें वैध आधार संख्या वाला कोई भी नागरिक स्व- सर्वेक्षण सुविधा का उपयोग करके आवास प्लस में लॉग इन कर सकता है। एक डिवाइस (एंड्रॉयड फोन) से केवल एक ही स्व-सर्वेक्षण (सेल्फ सर्वे) किया जा सकता है। इसके साथ स्व-सर्वेक्षण लाभार्थी / परिवार के किसी सदस्य या अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा किया जा सकता है।" सर्वेक्षण कार्य पूर्णतः निःशुल्क है। सर्वेक्षण की रैंडम चेकिंग में किसी अनाधिकृत व्यक्ति/किसी भी स्तर में सर्वे किये जाने हेतु धन की उगाही / शुल्क लिए जाने की सूचना पर त्वरित प्राथमिकी (एफ०आई०आर०) दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी। प्रारम्भिक रिपोर्ट के अनुसार अब तक 62 ग्राम पंचायतों में 1451 व्यक्तियों/परिवारों द्वारा स्व-सर्वेक्षण के माध्यम से सर्वेक्षण अपलोड किया गया है। आवास प्लस एप्प डाउनलोड कर सर्वे किये जाने का लिंक- https://pmayg.nic.in/infoapp.html है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में शासन के निर्देशानुसार (विशेष परिस्थितियों को छोड़कर) शत-प्रतिशत स्वामित्व महिलाओं को दिया जायेगा। इसलिए सर्वे में महिलाओं को लाभार्थी परिवारों की महिला सदस्यों के नाम पर रजिस्टर्ड किया जा रहा हैं। अब तक विकासखण्ड में हुए 1451 स्व-सर्वेक्षण तथा 787 सर्वेयरों के माध्यम से सर्वेक्षण कुल सर्वेक्षण 2238 में से 2133 महिलाओं का चयन किया गया है। योजना के संचालन हेतु प्रशासन / उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पंचायत भवनों पर योजना की पात्रता-अपात्रता की शर्ते के साथ सर्वेक्षणकर्ताओं का विवरण (मो०नं० सहित) वाल पेन्टिंग कराया गया है। वाल पेंटिंग से ग्रामीणों को पता चलेगा कि उनकी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के सर्वे के लिए किस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। योजना के संचालन / तकनीकी समस्या के निराकरण / सुझाव हेतु विकासखण्ड स्तर में सूर्य प्रकाश द्विवेदी, कम्प्यूटर आपरेटर (आवास) मो0नं0-8423139277. तनवीरूलहक कुरैशी, पटल सहायक (आवास) मो0नं0-9670849472, शैलेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मानिकपुर मो०न०- 9555005147 एवं जनपद स्तर में अतुल कुमार गुप्ता, कम्प्यूटर प्रोगरामर (आवास)- मो0नं0-8887934911 तथा सच्चिदानन्द प्रसाद, परियोजना निर्देशक, जि०ग्रा०वि०अभि०, चित्रकूट-मो0नं0-8317042891 से सम्पर्क कर सकते हैं।
इनका होगा चयन ---
1. आश्रय विहीन परिवार
2. कच्चे व जीर्ण शीर्ण घर में रहने वाले
ग्रामीण
3. बेसहारा व भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले
इनको नहीं मिलेगा योजना का लाभ---
1. मोटर चलित तिपहिया य चौपहिया वाहन।
2. मशीनी / यंत्रीकृत तिपहिया य चौपहिया कृषि उपकरण।
3. 50 हजार या इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड धार
4. ऐसा परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी नौकरी कर रहा हो।
5. सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवार।
6. आयकर व व्यवसाय कर देने वाले परिवार
7. परिवार का कोई भी सदस्य जो 15 हजार रू०/माह से अधिक कमा रहा हो।
8. 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि का स्वामी।
9. एकड़ से अधिक असिंचित भूमि का स्वामि 10. पक्के मकान में रहने वाले व्यक्ति / परिवार।