संवाददाता: रामचंद्र राजपूत 9012419757
अजीतमल औरैया
कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत टोल प्लाजा पर टीसी पद तैनात कर्मी को डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की हालत बिगड़ी, बिगड़ी हालत उसे एम्बुलेंस के द्वारा अजीतमल सी एच सी लाया गया डॉक्टरों ने देखा तो देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद जनपद के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव उगरपुर गेंडा निवासी कौशल कुमार सिंह (30 वर्ष )पुत्र कल्याण सिंह राजपूत औरैया जनपद में अजीतमल क्षेत्र में स्थित अनंतराम टोल प्लाजा पर बतौर टोल कलेक्टर डेढ़ वर्ष से कार्यरत था। बुधवार को उसकी तबियत खराब होने के चलते उसका साथी उसको इलाज के लिए फूटेकुआं स्थित एक क्लीनिक पर ले गया ।
डाक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबियत और बिगड़ गई। जिसके बाद उसके साथी ने टोल पर सूचना दी और उसको एंबुलेंस से सी एच सी अजीतमल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अजीतमल सीओ अशोक सिंह के ड्राइवर श्री प्रकाश का साला था। सूचना मिलते ही मृतक के बहनोई श्री प्रकाश और बहिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंच गए। और शव देख कोहराम मच गया। मृतक के दो पुत्र सूर्यांश (11 वर्ष ) और नन्हे (9 वर्ष)है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अजीतमल अशोक सिंह और कोतवाली प्रभारी राज कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी की। शव को पंचनामा भर कर पोस्मार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि तहरीर व पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद जानकारी मिलेगी ।