संवाददाता: पुष्पेंद्र सिंह
जयपुर
नायक महासम्मेलन के संयोजक रोहित नायक सरकार नियुक्त
नायक महासम्मेलन जयपुर को लेकर राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष राजेंद्र नायक ने कहा कि सर्व सहमति से महासम्मेलन में 21 संयोजक टीम गठित की जिसमें बारां निवासी रोहित नायक सरकार,भंवर लाल वर्मा,राजाराम नायक जयपुर,हेमंत नायक नागौर,नेनाराम नायक भोपालगढ़ जोधपुर,भंवर लाल देवली,रोहित जी नायक सरकार,प्रेम फौजी बीकानेर,नानक राम नायक जयपुर,गोविंद सिंह परमार कोटा,सुशील नायक गंगानगर,रतन आजाद हनुमानगढ़,फूल सिंह नायक जयपुर,बिहारी नायक जयपुर,सेवाराम नायक जयपुर,ओम भाटी जयपुर,भागीरथ नायक,राम नारायण भीलवाड़ा,ओमप्रकाश नायक विजयनगर,भूराराम नायक खींवसर,बहादुर सिंह नायक हनुमानगढ़ आदि को बनाया गया!
Crimediaries9 the real crime stories on YouTube
संयोजक रोहित नायक सरकार ने बताया कि मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा साथ में मंत्रीगण व कई विधायक उपस्थित होंगे!
राकेश नायक ने कहा कि बारां निवासी रोहित नायक सरकार राजस्थान के युवाओं में अपनी अलग ही पहचान बनाई हैं,अखिल भारतीय नायक सभा युवा प्रदेशाध्यक्ष,नायक जनजाति अधिकार प्रदेश प्रभारी, राजनीति में कई पदों पर कार्यरत है संयोजक बनाये जाने पर नायक युवाओं में हर्ष की लहर!
हेमन्त नायक ने कहा कि समाज की मूलभूत बातों को लेकर चर्चा करेंगे ओर नायक समाज का महासम्मेलन बीएम बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में 7 मार्च 2025 को आयोजित होगा!
हर्ष व्यक्त करने में पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश भाटी,वार्ड पार्षद नंदकिशोर नायक,राजेंद्र नायक संजय नायक अटरू,नीरज नायक,बंटी नायक,राम नायक,दीपक नायक, रामसिंह नायक छबड़ा,महेंद्र सिंह गूगोर,सचिन नायक मांगरोल,ललित नायक गजनपुरा,सोनू नायक,गौरव नायक,सूरज नायक,देवकी नायक कलमंडा,सुरेंद्र नायक खेड़ली,मोनू नायक खेड़ली आदि ने हर्ष व्यक्त किया !