Lपुरस्कार वितरण के साथ ही शहीद मेला का समापन
जनपद मैनपुरी के प्रमुख कस्बा बेवर में गए 23 जनवरी से चलने वाली मेले का पुरस्कार वितरण के साथ ही समापन हो गया समापन में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह क्योंकि मेला प्रभारी विनय कुमार सिंह तथा कस्बा इंचार्ज प्रवीण चौधरी सहित अनेक पुलिसकर्मियों फायर ब्रिगेड की कर्मचारी मेला समिति के पदाधिकारी दुकानदारों तथा झूला एवं सॉफ्टी खजरा बालों को मेला प्रबंधक इंजीनियर राज त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया रात्रि 7:00 बजे से 9:00 बजे तक ग्राउंड पर समापन कार्यक्रम में जोरदार आतिशबाजी का प्रदर्शन श्याम त्रिपाठी द्वारा किया गया
शहीदों की याद में कैंडल कंदील आसमान में उड़कर और पेश किया गया आसमान में जलते हुए तथा ऊंचाई पर उड़ते हुए कांडिलों को देखकर नगर वासी समित थे यह नजारा हजारों ने देखा तथा इस भव्य आयोजन की प्रशंसा की शहीद मेला प्रबंधक इंजीनियर राज त्रिपाठी ने शहीद मेला में भाग लेने वाले तथा किसी प्रकार का भी सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।