जसवंतनगर: गुरुवार रात को जसवंतनगर पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को ताबड़तोड़ गोलियां चलकर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम शनि उर्फ महाकाल निवासी थाना सैफई जिसके पैर में गोली लग गई जिससे वह भाग नहीं सका उसको पकड़ा और एक अपराधी अंशुल निवासी थाना जसवंतनगर हैं। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, एक खोखा, एक मिस कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है। इसके अलावा, पुलिस ने उनके पास से 29,000 रुपये भी बरामद किए हैं। दोनो अपराधियों ने एक बाइक पर जा रहे एक युवक के साथ महिला का हैंड बैग लूटा था।
थाना पुलिस प्रभारी राम सहाय सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए। पुलिस उपनिरीक्षक ललित कुमार व राजकुमार सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है और इससे इलाके में अपराध पर काबू पाने में मदद मिलेगी।
बाइट एसएसपी इटावा