संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
इटावा पुलिस ने चोरी की घटनाओं का किया सफल खुलासा, पति-पत्नी गिरफ्तार
इटावा पुलिस ने ऑटो और ई-रिक्शा में यात्रियों के बैग से चोरी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण और 11,100 रुपये नकद बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी और बसरेहर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को कुम्हावर रोड से मूंगापुरा जाने वाले रास्ते पर सेंगर नदी के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में अजय सिंह (निवासी भरतपुर, राजस्थान) और उसकी पत्नी शामिल है।
घटना का विवरण
22 फरवरी को अनिल कुमार ने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी का पर्स, जिसमें आभूषण और नगदी थी, ऑटो में यात्रा के दौरान चोरी हो गया। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
अपराध कुबूल किए
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने तीन घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की—
1. 22 फरवरी को चौधरी पेट्रोल पंप के पास एक महिला का पर्स चोरी किया।
2. 12 फरवरी को थाना इकदिल क्षेत्र में एक महिला के पर्स से आभूषण चुराए।
3. 11 नवंबर 2024 को थाना कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के ट्रॉली बैग से आभूषण चोरी किए।
बरामद सामान
02 सोने की अंगूठी
08 चांदी की बिछिया
01 चांदी की करधनी
11,100 रुपये नकद
पुलिस टीम में फ्रेंड्स कॉलोनी के थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र, बसरेहर थाना प्रभारी सौरभ सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।