संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
जिलाधिकारी ने दिव्यांग को दिलाया न्याय, मिली दुवाएं।
हरदोई
हरदोई,शाहाबाद तहसील के ग्राम कंतोरी की कांती देवी जिनको आँखों से दिखाई भी नहीं देता, जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी से मिली। उन्होंने बताया कि उनको एक वर्ष से ई पॉस मशीन पर अंगूठा न लग पाने के कारण राशन कार्ड होने के बावजूद राशन नहीं मिल पा रहा है।
Crimediaries9 the real crime stories on YouTube
Plzz subscribers the channel for more videos
जिलाधिकारी ने तत्काल उपजिलाधिकारी शाहाबाद व पूर्ति निरीक्षक से वर्चुअल माध्यम से बात की। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिए कि आँखों से दिव्यांग कांती देवी को तत्काल एक साल का लंबित राशन दिलाया जाये। सत्यापन का कार्य ओटीपी के माध्यम से कर लिया जाये।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में पूरी संवेदनशीलता से कार्य किया जाये। जिलाधिकारी ने दिव्यांग कांती से कहा कि वह घर जाये, सम्बंधित अधिकारी स्वयं उससे संपर्क करेंगे।दिव्यांग कांती जिलाधिकारी को दुवाएं देते हुए जन सुनवाई कक्ष से निकली।