संवाददाता: रजनीश राजपूत,9997911618
अजीतमल नहर में मिले शव की हुई शिनाख्त
बाबरपुर कस्बे से एक सप्ताह से लापता था मृतक प्रखर गुप्ता
अजीतमल / औरैया
शनिवार की दोपहर अजीतमल कोतवाली के मुरादगंज क्षेत्र में टकपुरा नहर में मिले शव की शिनाख्त बाबरपुर कस्बे के शास्त्री नगर निवासी प्रखर गुप्ता के रूप में हुई है प्रखर 26 जनवरी की शाम 7:00 अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया था परिजनों द्वारा उसी दिन उसकी तलाश की गई लेकिन पता नहीं चला 28 जनवरी को प्रखर की मां वर्षा गुप्ता ने अजीतमल कोतवाली पुलिस को पुत्र के लापता होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था जहां पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। रविवार को प्रखर के परिजनों ने अजीतमल कोतवाली पहुंचकर शिनाख्त की है मृतक दो बहनों में अकेला भाई था कानपुर के प्रभात कॉलेज से डी फार्मा का छात्र था ।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
अपने परिवार में प्रखर सबसे छोटा था , मृतक की मां वर्षा गुप्ता उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य और पिता स्वास्थ्य विभाग में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर कार्य रत है पुत्र के संबंध में जानकारी मिलने परिजनों में कोहराम मच गया।