संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंत नगर। यह भाजपा की नहीं पूंजी पतियों की सरकार है , स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट इसीलिए लागू नहीं हो पा रही है।सरकार हाट पैठ बंद करती जा रही है जिससे साढ़े चार करोड़ फुटकर दुकानदारों को नुकसान होगा। यह बात भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी राकेश टिकैत ने इटावा जाते समय जसवंत नगर बस स्टैंड पर पत्रकारों से बातचीत में कहीं। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट जिस सरकार को लागू करना था उसने लागू नहीं की। इन्होंने कहा था, जनता ने इनको चुनकर भेज दिया लेकिन बन गई पूंजी पतियों की सरकार , वही आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं कर रही।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
छोटे कस्बों और गांवों में जो हाट पैठ लगती थी उसको भी बंद किया जा रहा है जिससे किसानों के साथ-साथ छोटे दुकानदारों को बड़ा नुकसान होगा और उनकी रोजी-रोटी छिनेगी।
बाइट राकेश टिकैतजब टिकैत से दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बारे में पूछा गया तो तो उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि उनके पास मीडिया , सोशल मीडिया, प्रोपेगेंडा, ई बी एम सब कुछ था तो आपको तो हारना ही था । उन्होंने आगे कहा कि देश आंदोलन से ही बचेगा, किसी पार्टी से नहीं। वोट किसी पार्टी को देना किसान हो तो अपने संगठन के साथ रहो।