संवाददाता: मधुसूदन यादव
राजधानी लखनऊ में अजंता फ़ुटकेयर का चौथे स्टोर का हुआ शुभारंभ
बांग्ला बाजार में अजंता फ़ुटकेयर का हुआ भव्य उद्घाटन
लखनऊ। समाजसेविका खुशी पांडे व आइना महिला प्रदेश अध्यक्षा गुरमीत कौर द्वारा फीता काट कर व दीप प्रज्वलित करके अजंता फ़ुटकेयर का भव्य उद्घाटन हुआ । इस अवसर पर अजंता फ़ुटकेयर के रिटेल हेड -तथागत दासगुप्ता, मार्केटिंग सहयोग-सजल दास, रिटेल मैनेजर- सुभासिस चटर्जी, एरिया मैनेजर(यूपी)-अर्पण श्रीवास्तव रीजनल मैनेजर सभी मौजूद रहे । इस अवसर पर समाज सेविका खुशी पांडे ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा शोरूम है और बहुत ही अच्छे जगह खोला गया है, उन्होंने साथ ही साथ अजंता फुटकेयर वालों को बधाई देते हुए कहा कि आपके शोरूम की वैराइटीज बहुत अच्छी है
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
और वह भी अजंता फुट केयर के लिए लोगों को कहेंगे और बताएंगे इसी क्रम में उन्होंने वहां से मार्केटिंग भी की। अजंता फुट केयर के रिटेल हेड दासगुप्ता जी ने बताया कि हमारे यहां हर तरह की रेंज उपलब्ध है और शुरुआती दिनों में आने वाले ग्राहकों के लिए हम कुछ डिस्काउंट भी रखेंगे और समय-समय पर नई स्कीम्स लाते रहेंगे जिससे कि लोगों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही यह भी बताया कि हमारी कंपनी उत्तर प्रदेश में लगातार मेहनत कर रही है यह कोलकाता की कंपनी है जो की सन 1956 से कस्टमर को उचित मूल्य पर बेहतर सामान देकर कस्टमर में भरोसा बनाए हुए हैं हम सभी से निवेदन करेंगे की एक बार स्टोर पर जरुर विजिट करें आपका सहयोग ही हमारी ताकत है कार्यक्रम में कई वरिष्ठ समाजसेवी के साथ आल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन की टीम भी मौजूद रही