संवाददाता: अब्दुल्ला
शामली यूपीआसपा सुप्रीमो चंद्रशेखर रावण ने योगी आदित्यनाथ को जमकर घेरा, महाकुंभ में हुई मौतों, अयोध्या में बेटी के साथ दरिंदगी और गोरखपुर में भी हत्याओं पर सरकार पर जमकर निकाली भड़ास
शामली पहुंचे आसपा सुप्रीमो व सांसद चंद्रशेखर रावण ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने महाकुंभ में हुई मौतों, अयोध्या में बेटी के साथ हुई दरिंदगी, गोरखपुर में हुई हत्याओं व उत्तर प्रदेश में हो रहे एनकाउंटरो पर प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने महाकुंभ को आस्था का इवेंट बना दिया योगी आदित्यनाथ जी कुर्सी पर बैठकर जुल्म कर रहे हैं, 17 घंटे तक मौतों का आंकड़ा छुपाया गया...साथ ही एनकाउंटर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीधा अध्याय गोली से देना कहां का इंसाफ है, बुलडोजर से भला किसी को न्याय मिल सकता है क्या, प्रदेश में कानून व्यवस्था दम तोड़ रही है, इस प्रकार के तमाम आरोप चंद्रशेखर रावण ने लगाये...चंद्रशेखर रावण शामली में आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद अमीर आलम व उनके बेटे पूर्व विधायक नवाजिश आलम के पार्टी में शामिल होने के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शामली पहुंचे थे।
वीओ:- दरअसल आपको बता दे की सपा सुप्रीमो शामली में पार्टी के सदस्यता ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने शामली पहुंचे थे। उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव पर सांसद अमीर आलम में उनके बेटे पूर्व विधायक नवाजी आलम को आजाद समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशान साधा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर तंज कसे...उन्होंने कहा कि महाकुंभ में काफी मौत हुई है, अयोध्या में बेटी के साथ दरिंदगी हुई है, गोरखपुर में लगातार हत्याएं हो रही है, साथ ही उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर चल रहे हैं...क्या गोली से इंसाफ दिलाया जाना चाहिए, यदि गोली इंसाफ देने के लिए है तो फिर कोर्ट को बंद कर देना चाहिए...उन्होंने कहा कि बुलडोजर से कभी किसी को न्याय नहीं मिल सकता...उत्तर प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था दम तोड़ रही है, हालत बत से बत्तर हो चुके हैं, लेकिन किसी की कोई सुनने वाला नहीं है...प्रशासनिक अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार को बचाने में जुटे हैं...उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ जो आस्था का प्रतीक है, उसको इवेंट बना दिया गया है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठकर जुल्म कर रहे हैं...लगातार 17 घंटे तक महाकुंभ में हुई मौतों का आंकड़ा छुपाया गया, क्या यह सही है...साथ ही उन्होंने उन धर्माचार्य का स्वागत किया जिन्होंने कुंभ में हुए हादसे पर तंज कसा है, रावण ने कहा कि धर्माचार्य को भी सरकार का पक्ष नहीं लेना चाहिए, जो घटनाएं सत्य हैं लगातार हो रही है, उनका विरोध करना चाहिए, उनके खिलाफ जमकर बोलना चाहिए।
बाईट:- चंद्रशेखर रावण (आसपा सुप्रीमो)