संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
शिवालयों में बम बम भोले से गूंजा, जलाभिषेक को चढ़ाने को उमड़ी शिवभक्तों की भीड़इटावा: कस्बा क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ रामेश्वरम महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं व कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया तथा अपनी मन्नत मांगी।
महाशिवरात्रि के मौके विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों श्रद्धालुओं की विशेष तौर पर बड़ी संख्या में भीड़ मंदिर के बाहर लाइन लगी है इन मंदिरों के पट 5 बजे से खोल दिए गए थे जबकि देर रात तक भक्तों द्वारा जलाभिषेक होता रहा, महाशिवरात्रि के दिन इस मंदिर की चारों पहर की पूजा का विशेष महत्व है। किसी खास तरह की कामना के लिए चारों पहर की पूजा होती है। इस खास अवसर पर मंदिरों और शिवालयों में डीजे शिव तांडव के भजन, साफ-सफाई के साथ ही विद्युत सज्जा की गई है।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
शिवभक्तों ने गंगा स्नान कर जलाभिषेक के लिए सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे। महाशिवरात्रि पर पूरा माहौल शिवमय रहा। रामलीला रोड पर स्थित प्राचीन शिव रामेश्वरम मंदिर में तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा मंदिर में जलाभिषेक कर भक्त स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं माता पार्वती की पूजा-आराधना का सबसे बड़ा महापर्व महाशिवरात्रि 26 फरवरी को विधि विधान से मनाई, यह त्योहार हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए विधि-विधान के साथ भगवान शिव की पूजा-आराधना, मंत्रोचार और अनुष्ठान करते है इस दिन भक्त भगवान शिव को बेलपत्र संकट से मुक्ति, शक्कर सुख और सौभाग्य, धतूरा संतान सुख, दूध मानसिक शांति, इलायची दरिद्रता दूर, चावल धन प्राप्ति, घी बल और तेज, केसर वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि, शहद सुंदरता और आकर्षण, दही खुशी और आनंद तथा काला तिल चढ़ाने से विजय और पितरों की कृपा होती है। वहीं भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। रामेश्वरम मंदिर पर कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए भांग की ठंडाई का प्रसाद वितरण किया गया।