संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
विद्युत शिविर के कर्मचारियों पर हुआ जानलेवा हमला व जान-माल की दी धमकी
हरदोई
हरदोई-मल्लावां । कोतवाली क्षेत्र में 33/11 केवी उपकेंद्र मल्लावां के अंतर्गत ग्राम धनीगंज में राजस्व वसूली करने हेतु विद्युत शिविर का आयोजन दिनांक 15 फरवरी 2025 को किया गया था बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदन के क्रम में समय लगभग 1:00 बजे उपभोक्ता धीरू सिंह पुत्र कामता प्रसाद व नीरू सिंह पुत्र कामता प्रसाद को बकाया राशि जमा करने को कहा गया
भुगतान न करने पर संयोजन विच्छेदन करते समय उपभोक्ता एवं उसके सहयोगियों द्वारा विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई लाइनमैन राकेश व महिपाल को चोटें आई हैंCrimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
तथा विभागीय कार्य हेतु रखा लैपटॉप प्रिंटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया एवं परिसर पर लगे विद्युत मीटर को ईट मारकर तोड़ दिया और सरकारी संपत्ति का नुकसान करते हुए सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न किया गया।
घटना के दौरान लाइन मैन प्रमोद ने अपने निजी मोबाइल द्वारा डायल 112 पर घटना की जानकारी देते हुए मदद मांगी गयी सूचना प्राप्त होने के उपरांत 20 मिनट बाद पुलिस बल के पहुंचने पर उपद्रवियों से सुरक्षा प्राप्त हुई विद्युत कर्मचारीयों ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर उपद्रवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।