संवाददाता: रेहान ख़ान 9452755077
संत समिति के अध्यक्ष मंहत सत्यगिरी महाराज के आश्रम पर चल रही श्रीराम कथा
अपराकाशी पांचालघाट पर चल रहे मेला श्री राम नगरिया में जूना अखाड़ा क्षेत्र छठी सीढ़ी पर संत समिति के अध्यक्ष मंहत सत्यगिरी महाराज के आश्रम पर चल रही श्रीराम कथा के आज व्दितीय दिवस राम कथा के वक्ता आचार्य अम्बरीष जी महाराज ने कथा श्रवण कराते हुए बताया कि भगवान भोलेशंकर को कुंभुज ॠषी के व्दारा रामकथा सुनाई गयी थी, सती माता ने कथा को नही सुना, सती के दिमाग में हमेशा यह संदेह वना रहा कि राम भगवान कैसे हो सकते हैं जब बह पत्नी के वियोग में भटकते हुये लता, पताओ, वृक्षों, पशु, पक्षियों से माता सीता का पता पूंछते घूम रहे है, इनकी परीक्षा लेना चाहिए, माता सती भगवान भोलेनाथ को विना बताये ही भगवान राम की परीक्षा लेने के लिए माता सीता का रुप रखकर आ गई, प्रभू देखते ही पहचान गये कि सती मइया आयी है परीक्षा लेने और प्रभू ने सीता माता का रुप रखै सती से कहा की मां आप कैसे इतना कहते ही सती को विश्वास हो गया कि यह मानव भेष में भगवान ही है, सती वहां से सीधे कैलाश पर्वत पंहुची उनके आते ही भगवान भोलेनाथ ने सती से पूछा कि ले आयी परीक्षा सती ने भोलेनाथ से झूठ वोला कि """कछु न परीक्षा लीन गुसाई ""
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
सती माता के झूठ से भगवान भोलेनाथ बहुत क्रोधित हो गए और सती से कहा की अब आप मेरी अर्धांगिनी नहीं रह सकती क्योकि आपने माता सीता का रुप धारण किया और मां के रूप में आपके आने के बाद मै आपको अपने साथ नहीं रख सकता
आज की कथा मेः प्रमुख रूप से महाराज सत्यगिरी, फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र, कोमल पाण्डेय, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला मंत्री सनी गुप्ता,दीपक गौतम, शिवम गुप्ता, जूना अखाड़ा के सचिव विनीत गिरी व्दिवेदी, श्यामेन्द्र दुवे, राम कुमार सामवेदी, जबाहर मिश्रा, प्रमोद दीक्षित, अनुज मिश्रा, पंकज राठौर, अनिल व्दिवेदी, जोगराज राजपूत, सुमित गुप्ता, विनोद राजपूत, आजाद तिवारी, सहित बहुत बडी संख्या में रामकथा के प्रेमी मौजूद रहे