संवाददाता: राजेंद्र अग्रवाल
कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने जनपद पंचायत परासिया में ली सचिव एवं रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक
पीएम आवासों का निर्माण गति और गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए
लापरवाहों को नोटिस
छिन्दवाड़ा/21 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार के साथ जनपद पंचायत परासिया में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सभी इंजीनियर्स एवं जनपद की सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों और रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में एसडीएम परासिया श्री पुष्पेंद्र निगम एवं सीईओ जनपद पंचायत परासिया श्रीमती स्वाति सिंह भी उपस्थित थीं। इस दौरान उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं रोजगार सहायकों के साथ पीएम जनमन अभियान, मनरेगा के कार्यों, पीएम आवास, सहित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा - निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्यों को गति और गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित आवासों को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि लाभार्थियों को शीघ्र इनका घर मिल सके।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
कलेक्टर श्री सिंह ने उन ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, जहां अधिक संख्या में पीएम आवास अब तक लंबित हैं। साथ ही स्थिति सुधारने के लिए समय दिया है।
उसके बाद भी सुधार नहीं होने पर कड़ी कार्यवाही की निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम आवास सहित अन्य निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न करें। निर्माण कार्य तय मानकों के अनुरूप और पारदर्शिता के साथ किए जाएं, जिससे लाभार्थियों को टिकाऊ और सुरक्षित आवास मिल सके।