संवाददाता: रजनीश राजपूत,9997911618
बेला /औरैया थाना क्षेत्र के बेला कानपुर मार्ग स्थित बरकसी मोड़ के पास स्थित पुलिया के सामने शनिवार शाम करीब चार बजे बेला की तरफ से आरही पिकअप व कानपुर की तरफ से आरहे लोडर में जोरदार टक्कर हो गयी। जिसके बाद लोडर चालक प्रमोद पुत्र राजाराम निवासी नौबस्ता बम्बा कानपुर नगर ने बताया की वो कानपुर से इन्वर्टर बैटरी लेकर बिधूना जा रहे थे। सामने से आरही पिकअप पूरी सड़क पर लहरा रही थी चालक शराब के नशे में था।
जिससे उसने लोडर में टक्कर मार दी। लोडर खंदी में जाने से बाल बाल बचा। पिकअप चालक मौके से भाग गया। जिसके बाद चालक ने थाना पुलिस समेत 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने ले आयी। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया की शिकायती पत्र मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।