Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

करहल/मैनपुरी: मानव कल्याण में बृह्माकुमारी का योगदान अतुलनीय:एसडीएम नीरज कुमार द्विवेदी।

 संवाददाता: रामकिशोर वर्मा मधुसूदन यादव

मानव कल्याण में बृह्माकुमारी का योगदान अतुलनीय:एसडीएम नीरज कुमार द्विवेदी

करहल सरिता भवन पर मनाईं गई आध्यात्मिक महाशिवरात्रि 

करहल,मैनपुरी।नगर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शाखा केन्द्र सरिता भवन पर आध्यात्मिक महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा भाव से मनाया गया सेबा केन्द के भाई बहिनों ने शोभायात्रा निकाल नगरवासियों से मन के विकारों को शिव जी समर्पित कर जीवन को निश्छल पावन पवित्र बनाने का सन्देश दिया।शोभायात्रा का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने सेबा केन्द पर ओम शान्ति धर्म ध्वजा फहराकर किया उन्होंने कहा कि आज के समय में ओम शांति की शाखाएं भारत में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में मानब कल्याण के लिए काम कर रही है

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos

 जीवन में सुख-शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति के लिए आध्यात्मिक मार्ग अति आवश्यक है ।सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निधि बहन ने महाशिवरात्रि पर्व का महत्व समझाते कहा कि जीभ को अपने अंदर व्याप्त बुराइयों पर नजर रखना एवं उन बुराइयों व्यसनों को शिव पर समर्पित करना ही शिवरात्रि का मूल उद्देश्य है समाज में मानवता कायम एव आगामी पीढ़ी को प्रेरणादायी सन्देश देकर मानव को पवित्र पावन एवं निश्छल बनाना है।उपसंचालिका ब्रह्माकुमारी तेजस्विनी बहन ने कहा कि सात्विकता सत्यता रूपी, पवित्रता रूपी दूध हम शिवलिंग पर अर्पित कर जनजन मे यह सन्देश दे कि परमात्मा हमारे पिता है उन्हें हमारी पवित्रता , निश्छलता और सचरित्र चाहिए जिसकी आज समाज में बड़ी कमी आ गई है मानव को सच्चे अर्थों में मानव ही होना चाहिए।शोभायात्रा नगर में इटावा रोड सब्जी मंडी किशनी चौराहा सुभाष गेट मोहल्ला काजी क्षत्रिय धर्मशाला होती हुई बापस पहुंची जहां स्थापित शिवलिंग पर विशेष पूजा अर्चना कर भाई बहिनों ने प्रसाद ग्रहण किया शोभायात्रा में भगवान शिवलिंग की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा के शुभारंभ से पहले सांसद बहिन श्रीमती शीला यादव व अवधेश दुबे राजा साहब ने सरिता केन्द्र पर ध्वजारोहण व दीप प्रज्जवलित कर सरिता भबन पर कार्यक्रम की शुरुआत की।बहिन सुनीता, हरकेश यादव ,राम मोहन दुबे महेंद्र भाई, राम अवतार भाई वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर संगीता बहन,शशि प्रभा बहन ,उमा बहन सुलेखा माला बहन,कमलेश बहन मीरा बहन कांति बहन श्याम भाइ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe