संवाददाता: रामकिशोर वर्मा व मधुसूदन यादव
संस्कारित शिक्षा देने में डीपीएस चैम्प स्कूल अग्रणी:एसडीएम नीरज कुमार द्विवेदी
वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देख अधिकारी व अभिभावक दिखे गदगद
करहल में डीपीएस चैम्प फैमिली स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव सम्पन्न
करहल,मैनपुरी।बच्चों को अनुशासित एवं संस्कारित शिक्षा देने बाली संस्था डीपीएस चैम्प फैमिली स्कूल एक बार फिर नये आयाम स्थापित करने लोगों के दिलों में गहरी छाप बनाने में सफल दिखी है
जनपद मैनपुरी के कस्वा करहल में आज डीपीएस चैम्प फैमिली स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं ने अनुशासित एवं संस्कारित शिक्षा के माध्यम से ऐसा धमाल मचाया कि वार्षिकोत्सव में पधारे गणमान्य नागरिक व अभिभावक ही नहीं अपितु एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि तमाम अधिकारी बच्चों की प्रतिभाशाली प्रस्तुतियों पर खासे प्रभावित नजर आये,
सामाजिक राजनैतिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतिया देकर नन्हे मुन्ने बच्चों ने कार्यक्रम में शमा बांध दी , " तेरी उंगली पकड़कर चला ममता के आंचल में पला "गीत पर पारिवारिक प्रस्तुति देख समूचा पन्डाल झूम उठा , जैन धर्म के णमोकार महामंत्र गीत व नवदुर्गा काली मां का ताण्डव की प्रस्तुति खूब सराही गयीउपजिलाधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती जी की पूजा-अर्चना के बाद दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि डीपीएस चैम्प फैमिली स्कूल ने अल्प समय में संस्कारित शिक्षा का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसकी जितनी प्रसंशा की जाये कम है बच्चे की प्रथम गुरु मां होती है इसके बाद द्वितीय गुरु का दायित्व सार्थक शब्दो मे डीपीएस स्कूल निर्वाहन कर अमिट छाप बनाने में सफल हुआ है
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा के बल यह सावित कर दिया है कि आने वाले दिनों में यह विद्यालय नगर का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय होगा स्कूल के उच्च संस्कार व सफल व्यवस्थाओं ने सबको प्रभावित किया है
विद्यालय संस्थापक मुकेश सोलंकी व निदेशक केपी सिंह प्रधानाचार्य नीतेश सिंह वर्मा ने सभी अतिथि गणों व पत्रकारों को शाल पटका व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
एसडीएम नीरज कुमार द्विवेदी सीओ अजय सिंह चौहान पूर्व सभासद नन्द किशोर वर्मा आदि तमाम अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने बाले बच्चों को पुरस्कृत कर खूब उत्साह वर्धन किया
बहरहाल डीपीएस चैम्प फैमिली स्कूल का यह वार्षिकोत्सव हर पायदान पर सफल नजर आया व्यवस्थाओं पर अभिभावकों ने स्कूल की जमकर तारीफ की हैकार्यक्रम में पूर्व सभासद नंदकिशोर वर्मा विनय कुमार जैन सचिन वर्मा छोटू अशोक कुमार वर्मा प्रधानाचार्य राम किशोर प्रेमी दिल शेर सिंह कुरील चंद्रेश कुमार सोलंकी डाक्टर सिराज अहमद राकेश कुमार सोलंकी गौरव पत्रकार रामकिशोर वर्मा सतीश बाबू यादव पूर्व सभासद गुलजार अहमद अंशुल जैन रपरिया आनन्द सोनी मनोज जैन गोरव कुमार आदि सैकड़ो अभिभावक गण मौजूद दिखे