संवाददाता: रामकिशोर वर्मा
स्वर्गीय श्री अजय कुमार मेमोरियल ओपन बॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
शिकोहाबाद टीम विनर घोषित 11000 का पुरस्कार
मैनपुरी।कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में हर वर्ष की तरह चांदपुर ग्राम के सौजन्य से आयोजित स्वर्गीय श्री अजय कुमार मेमोरियल ओपन बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ इसमें चांदपुर एवं शिकोहाबाद की टीम ने खेल कर बड़ा अच्छा प्रदर्शन किया आखिर में शिकोहाबाद टीम को विनर घोषित किया गया
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
विजयी टीम को ₹11000 का नगद इनाम दिया गया वहीं दूसरे स्थान पर रही टीम को नगद 7100 रूपये का इनाम दिया गया मुख्य अतिथि गंगाधर कुशवाहा एवं विजय तोमर ने पिता काटकर शुभारंभ किया इस अवसर पर ग्राम समापनकर्ता प्रधान राहुल चौहान, सचिन तोमर मैनेजर ( चांदपुर क्लब ) मुख्य कार्यकर्ता - असलम खान, अभिमन्यु तोमर अरुण तोमर,अमित तोमर, हिमांशु तोमर,नितिन तोमर,सुभाक चौहान, दीपांशु तोमर,कार्यकर्ता - इमाम हुसैन, रामदास अजय चौहान उर्फ बबलू रिंकू,विकास,अमित,आसिब, साहिल,अरमान, दिलसाद,सलमान, शाहिद,सादिल, मुमताज़,फिदिल, बादशाह,रिहान, जावेद,नदीम,सजल, अतुल पाल,अंकुर पाल आदि उपस्थित रहे।