संवाददाता: रेहान ख़ान 9452755077
फर्रुखावाद उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश का पीडीए समाजवादी पार्टी के साथ
फर्रुखाबाद में कायमगंज विधानसभा के अंतर्गत ज्योना सेक्टर के बूथ संख्या 407 में पीडीए कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक अजीत कठेरिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजीत कठेरिया ने कहा की उत्तर प्रदेश में पीडीए का एक बहुत बड़ा धड़ा भारतीय जनता पार्टी से अत्यंत नाराज है और आज अगर हमने विश्वास के साथ पीडीए का हाथ थाम लिया है,
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
तो आने वाले समय में पीडीए समाज बढ़-चढ़कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करेगा। इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी की नीतियों को वहां मौजूद किसानों और नौजवानों के बीच विस्तार पूर्वक बताया।
इस अवसर पर संगठन प्रभारी जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मोहम्मद इजहार खां, महेश जाटव, इंद्रेश यादव, पप्पू कठेरिया, श्रीपाल कठेरिया, हजूरी सिंह कठेरिया, बबलू प्रधान, संजीव कठेरिया, मुकेश कठेरिया, बंटी कठेरिया ,पप्पू कठेरिया ,राम लड़इते कठेरिया ,प्रधान नसीम कुरैशी, सुरेंद्र प्रधान, अजय कठेरिया नगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड शमशाबाद आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।