गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क हादसा हुआ है।
सीसीटीवी फुटेज में तेज रफ्तार कार को डिवाइडर से टकराते हुए और 8 बार पलटते हुए देखा गया। इस हादसे में 4 बच्चों समेत कुल 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यह घटना कासिमाबाद थाना क्षेत्र के एक्सप्रेसवे पर हुई।