मुजफ्फरनगर यूपी
गैंगरेप के बाद जीजा ने कराई साली की हत्या, लोन पर पैसे लेकर दी थी सुपारी।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें अवैध संबंधों के चलते जीजा ने अपनी साली की दो कांट्रैक्ट किलर को सुपारी देकर हत्या करा दी पहले जीजा ने पर्सनल लोन लिया जिसके बाद कांट्रैक्ट किलर को सुपारी देकर साली की हत्या कराई, हत्या की वारदात को मेरठ स्थित नानू नहर के पास 21 जनवरी को अंजाम दिया गया था।
बताया जा रहा है कि साली के साथ पहले जीजा और दोनों हत्यारो ने गैंगरेप किया था जिसके बाद युवती का गला दबाकर हत्या कर उसके शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। लापता युवती की तलाश में जुटी पुलिस ने जब शक के आधार पर जीजा से पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हुआ ।दरसअल मेरठ जनपद के गांव कोल निवासी आशीष की शादी लॉकडाउन में मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र स्थित बवाना गांव निवासी ऋषिपाल की लड़की पारुल के साथ हुई थी।
आरोपी जीजा आशीष ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके अपनी साली मृतक प्रियंका से अवैध संबंध थे। जिसके चलते प्रियंका उसको अक्सर ब्लैकमेल किया करती थी जिससे तंग आकर योजनाबध तरीके से जीजा आशीष ने अपनी साली प्रियंका की हत्या की वारदात को अंजाम दिया, आरोपी जीजा की निशानदेही के आधार पर मृतक युवती के शव के अवशेष और उसके कपड़ो को घटना स्थल से फॉरेंसिक टीम ने बरामद कर लिया है । आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि दोनो कांट्रैक्ट किलर शुभम और आशीष जिन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया वह अभी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।बरहाल इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि दिनांक 23 जनवरी 2025 को ग्राम बवाना से थाना बुढ़ाना पर लगभग एक 21 वर्ष की लड़की की गुमशुदगी थाना बुढाना पर दर्ज की गई थी इस गुमशुदगी के संबंध में जब विस्तृत रूप से जांच की जा रही थी तो यह तथ्य प्रकाश में आया की आखिरी बार 21 जनवरी 2025 को इस लड़की को उसके जीजा आशीष और उसके दो साथी शुभम और दीपक के साथ एक स्कूटी पर जाते हुए देखा गया था जिसके बाद से उसे लड़की को नहीं देखा गया था और घर वालों द्वारा ही आशंका जताई गई की इन्हीं तीन द्वारा कुछ जो गलत काम है उस लड़की के साथ किया गया है इस सूचना पर तत्काल थाना बुढ़ाना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया इसके बाद इसमें जो में अभियुक्त है
आशीष है इसको गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार करने का उपरांत जब इससे विस्तृत पूछताछ की गई तो इसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि आशीष जो रहने वाला थाना मवाना मेरठ का है इसका अपनी साली के साथ पिछले 2 साल से अवैध संबंध थे इन दोनों की आपस में कुछ अश्लील फोटो वीडियो भी थी जो लड़की के पास थी और जो लड़की पिछले दो-तीन महीने से लगातार इससे कुछ डिमांड कर रही थी कुछ दिलवाने के लिए कुछ सामान के लिए कुछ दिलवाने के लिए कुछ पैसों के लिए या और ज्यादा टाइम देने के लिए यह डर रहा था कहीं यह बात सामने ना आ जाए इसकी वाइफ को ना पता लग जाए घर वालों को ना पता लग जाए और यह काफी मेंटल स्ट्रेस में था यह इस डर में था कि कहीं यह बात इनके अफेयर की बाहर ना आ जाए और यह आर्थिक तंगी में भी चल रहा था उसकी जो जरूरत थी वह पूरा नहीं कर पा रहा था इसी तनाव के चलते इसने ये बात अपने एक साथी शुभम जो इसके साथ अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ में काम करता है आर्यावर्त हॉस्पिटल में इसी के साथ एक वॉर्ड बॉय है उसके बाद इसने बात साझा की कि मैं थोड़ा तनाव में हूं इससे मुक्ति चाहता हूं और मैं इसको मार देना चाहता हूं तो शुभम ने बात बताई की मेरा एक और साथी है मेरे ही गांव का सरधना मेरठ का रहने वाला है कि अगर तुम हमें ₹30000 दो तो हम तुम्हारी इस काम में मदद कर देगें इसने ₹40000 का लोन लिया ₹40000 का लोन लेने के बाद इसने ₹10000 उन्हें एडवांस दिए ₹20000 घटना करने के बाद दिए इसके निशानदेही पर जब हम उसे घटनास्थल पर गए जहां पर इस लड़की को मारा गया था और उसको जलाया गया था तो वहां पर मौके पर एफएसएल की फील्ड यूनिट भी बुलाई गई क्राइम सीन को सुरक्षित किया गया वहां पर लड़की के जो स्कल है स्कल मिले उसके अधजले कपड़े मिले उसका फुटवियर मिला एक अंगूठी मिली बाल मिले बाल में लगा हुआ क्लेचर मिला और उसके अंडर गारमेंट्स मिले जो उसका कलचर है उसका फुटवियर है और जो उसकी अंगूठी है उसे लड़की के घर वालों ने उसके माता-पिता ने उसके भाई ने उसको पहचाना और वहां पर घटनास्थल पर एक कंडोम के दो पैकेट मिले एक यूज्ड और एक अनयूज़्ड कंडोम मिले और इसके साथ ही एक एक तथ्य यह भी आया कि इसके जो कपड़े अधजले थे परंतु अंडरगारमेंट वह सुरक्षित अलग पड़े हुए थे जिसमें आशंका है कि इस लड़की के साथ गलत काम हुआ है जब इसमें डिटेल में दोबारा पूछताछ में अभियुक्त आशीष से हुई की गई तो उसने कबूला की लड़की को मारने से पहले इन तीनों ने उसे लड़की के साथ गैंगरेप भी किया था और गैंगरेप कर देने के बाद लड़की की ही चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी हत्या कर देने के बाद फिर पेट्रोल से उसको लड़की को जलाके एविडेंस डिस्ट्रॉय करने का प्रयास किया गया इसमें सभी जो मौके से जो एविडेंस हैं उसको एकदम साइंटिफिक तरीके से फील्ड यूनिट द्वारा बरामद किया गया है और इसमें सुसंगत धाराओं में विवेचना की जा रही है एक इसमें जो में अभियुक्त आशीष है वह गिरफ्तार है इसको आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है शेष दो वांछित अभियुक्त उनके लिए पुलिस टीम में गठित कर कर दी गई हैं उनको जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इसमें एकदम साइंटिफिक तरीके से एविडेंस कलेक्ट करके हमारा प्रयास कन्वैक्शन का इसमें केश रहेगा।आदित्य बंसल ( एसपी ग्रामीण - मुजफ्फरनगर )