संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
दस्तावेजों में मृतक पुत्तीलाल को डीएम ने किया जीवित बुजुर्ग को मिला न्याय
हरदोई
हरदोई , बुजुर्ग पुत्तीलाल अपने भतीजे दिलीप के साथ जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मिले और अपनी व्यथा सुनाते हुए रो पड़े। उन्होंने कहा कि उनको करीब ढाई साल पहले दस्तावेजों में मृतक दिखा दिया गया जिसकी वजह से उनको सरकारी योजनाओं के लाभ नहीं मिल पा रहे हैं।
दस्तावेजों में मृतक होने के कारण उनको वृद्धावस्था पेंशन मिलनी बन्द हो गयी। जिलाधिकारी ने तत्काल समाज कल्याण अधिकारी को बुलाया और निर्देश दिए कि त्रुटि सुधार करते हुए पुत्तीलाल की पेंशन प्रारम्भ करायी जाये। जिलाधिकारी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग ने तत्काल कार्रवाई प्रारम्भ कर दी।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े खण्ड विकास अधिकारी भरखनी को कड़ी फटकार लगायी और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को इस सम्बन्ध में जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। किसान सम्मान निधि के सम्बन्ध में उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को कार्रवाई करने को कहा।
विकास खण्ड भरखनी के ग्राम बहाउद्दीनपुर ग्राम पंचायत कैथा नेवादा निवासी पुत्तीलाल ख़ुशी के आंसू लेकर कलेक्ट्रेट से रवाना हुए। पुत्तीलाल ने बताया कि इसी प्रकार के मामलों में जिलाधिकारी की त्वरित कार्रवाई के बारे में सुनकर आज कलेक्ट्रेट पहुँचे।