संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
इटावा/जसवंतनगर: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे महिंद्रा पिकअप गाड़ी सवार राजस्थान के श्रद्धालु देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे गाड़ी का स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण पिकअप गाड़ी श्रद्धालुओं सहित खाई में जा गिरी।कुल आठ श्रद्धालुओं में से सात गंभीर घायल हो गए, जबकि एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। सभी सातों गंभीर घायलों को इलाज के लिए सैफई पीजीआई के लिए रेफर किया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर इटावा जाने वाली सड़क पर शनिवार रविवार की रात्रि करीब 1:30 बजे मलाजनी नहर के पास प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे पिकअप सवार श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी खाई में गिर गई।जिससे सरोज सेन 50 वर्ष पत्नी अरुण सेन, अरुण सेन 65 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश, मंजू उम्र 40 पत्नी केसर सिंह, केशव सिंह (गाड़ी चालक) उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र जस्सू सिंह, नीलम उम्र करीब 48 वर्ष पत्नी चंद्रकांत, किरण उम्र करीब 45 वर्ष पत्नी स्वर्गीय अशोक कुमार,भंवर सिंह उम्र करीब 55 वर्ष पुत्र कन्हैया लाल, लक्ष्मी उम्र करीब 50 वर्ष पत्नी भंवर सिंह सभी निवासी मोहल्ला बजाज ग्राम शामली थाना सदर सीकर जिला सीकर राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पेट्रोलिंग कर रहे थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह को जैसे ही सूचना मिली तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और खाई में गिरी पिकअप गाड़ी में फंसे श्रद्धालुओं को निकलने में जुट गए।थाना प्रभारी की सूचना पर पहुंची तीन एंबुलेंस के एमटी अनूप सिंह, कुलदीप पायलट सत्येंद्र सिंह, हिमांशु के सहयोग से सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां सभी आठों घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉ. विकास और उनकी टीम ने सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
जहां रास्ते में गंभीर घायल लक्ष्मी की मौत हो गई। घायल सरोज सेन और किरण की हालात चिंताजनक बताई गई है। चालक केसर सिंह ने बताया कि गाड़ी का स्टेरिंग फेल हो जाने और ब्रेक न लगने के कारण यह दुर्घटना हुई है।
पिछले दो दिनों से हाईवे पर श्रद्धालुओं का ट्रैफिक लोड
बीते दो दिनों शुक्रवार और शनिवार से थाना क्षेत्र सीमा अंतर्गत राजस्थान प्रदेश, दिल्ली, नोएडा, आगरा, फैजाबाद आदि जगहों से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे हैं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ियों को देखा जा रहा है। कभी कभार तो हाईवे पर श्रद्धालुओं के ट्रैफिक लोड की वजह से जाम की स्थिति बन जाती है। थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीएनजी स्टेशन,पेट्रोल पंपों और होटलों पर बड़ी संख्या में यहां से गुजरने वाली गाड़ियों की लाइनों को देखा जा सकता है। पेट्रोल पंप,होटल,अन्य प्रतिष्ठानों के मालिकों ने यहां से गुजरने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्था की है वहीं प्रशासन और पुलिस भी चौकन्नी है।