संवाददाता: दीपक अवस्थी 8057802581
खीरी पहुंची कमिश्नर डॉ रोशन जैकब, विवेकानंद सभागार में ली कई महत्वपूर्ण बैठकें, दिए निर्देश
आयुक्त ने की डीएम की अनूठी पहल "मिशन मैदान", "जोन ऑफ एक्सीलेंस" की सराहना, बजी तालियां
लखीमपुर खीरी 05 फरवरी। बुधवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार आयुक्त, लखनऊ मंडल लखनऊ डॉ रोशन जैकब जनपद खीरी पहुंची, जहां डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने पुष्प देकर उनके जनपद आगमन पर स्वागत किया। विकास भवन के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयुक्त डॉ रोशन जैकब ने क्रमशः बाढ़ पूर्व तैयारिया, सीएम डैशबोर्ड, सड़क सुरक्षा और राजस्व वादों की गहन समीक्षा समीक्षा की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक का संचालन सीडीओ अभिषेक कुमार ने किया।
सर्वप्रथम आयुक्त डॉ रोशन जैकब, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, विधायक सदर योगेश वर्मा ने संयुक्त रूप से सीडीओ अभिषेक कुमार की मौजूदगी में विकास भवन के स्वामी विवेकानंद सभागार का फीता काटकर लोकार्पित किया।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
आयुक्त ने जनप्रतिनिधियों, अफसरों संग की बाढ़ से पूर्व तैयारियो की समीक्षा, दिए निर्देश
कमिश्नर ने जाने जनप्रतिनिधियों के सुझाव
शासन से लागत 53.35 करोड़ की 11 कटाव निरोधक परियोजनाएँ स्वीकृत
आयुक्त लखनऊ मंडल डॉ रोशन जैकब ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, विधायक योगेश वर्मा, रोमी साहनी, अमन गिरी, शशांक वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम संजय कुमार की मौजूदगी में बाढ़ से पूर्व तैयारियों की गहन समीक्षा की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर ने जाना कि स्वीकृत कटाव निरोधक परियोजनाओं के अतिरिक्त कोई जरूरी प्रोजेक्ट स्वीकृत होने से तो नहीं रह गया। इस दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियो से उनके सुझाव भी जाने। तहसीलवार एसडीएम से प्रभावित परिवारों को प्रदान किए सीएम आवास के संबंध में जानकारी ली।
आयुक्त ने गत वर्षो में विस्थापित लोगों और उपलब्ध जमीन की अप टू डेट सूची तैयार करते हुए उन्हें लाभान्वित कराएं। इस दौरान मौजूद अफसरों ने संवेदनशील गांवों को बचाने के लिए किए जाने वाले प्रयास बताएं। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सर्वे का कार्य उनकी मौजूदगी में हो, इसपर आयुक्त ने जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों की सर्वे के दौरान उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
केन्द्रीय जल विद्युत अनुसंधानशाला पुणे से आए वैज्ञानिक बी. रघुराम सिंह ने दिया प्रस्तुतीकरण
बैठक में पलिया में बाढ़ की समस्या के संबंध में केन्द्रीय जल विद्युत अनुसंधानशाला पुणे से आए वैज्ञानिक बी. रघुराम सिंह ने प्रस्तुतीकरण दिया और बताया कि प्रारम्भिक रिपोर्ट सिंचाई विभाग को आज उपलब्ध करा दी जाएगी।बैठक के दौरान ईई (बाढ़खण्ड) अजय कुमार ने जिले में स्वीकृत हुई कटाव निरोधक परियोजनाओं की जानकारी दी तथा यह भी बताया कि कटाव निरोधक कार्यों में जियोट्यूब का उपयोग किया जाएगा। पलिया के सम्बन्ध में जलशक्ति मन्त्री द्वारा 05 मुख्य अभियन्ताओं की टीम गठित की गई है। गठित टीम ने 13 जनवरी को पलिया का स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है। रिपोर्ट आने पर तदानुसार कार्य किया जाएगा। इसवर्ष जनपद में पाँच विधानसभा पलिया, गोला, निघासन, सदर एवं धौरहरा में कुल 11 कटाव निरोधक परियोजनाएँ शासन द्वारा स्वीकृत की हैं। जिनकी कुल लागत 53.35 करोड़ है। इन कार्यों के पूर्ण हो जाने से जनपद के कुल 35 ग्राम, 04 मजरे एवं सुरक्षा के साथ-साथ तटबंध की 44000 आबादी एवं 2036 हे० कृषि योग्य भूमि को नदी की कटान से सुरक्षा प्रदान हो सकेगी। कटाव निरोधक परियोजनाओं में नवीनतम तकनीक के रूप में जियो ट्यूब का प्रयोग किया जाएगा।
ग्राम लठौआ से सुहेली नदी के बंद पडे भाग की सफाई हेतु शासन से मिली स्वीकृति
बैठक में ईई अजय कुमार ने अवगत कराया कि जनपद की तहसील निघासन में लगभग 40 वर्षो से ग्राम लठौआ से सुहेली नदी के बंद पडे भाग की सफाई हेतु शासन से स्वीकृति प्राप्त हो गई, जिसका तहसील निघासन एवं बाढ़खण्ड के अधिकारी संयुक्त रूप से मिलकर सीमांकन का कार्य किया जा रहा है। सीमांकन कार्य पूर्ण होते ही सुहेली नदी की सफाई का कार्य शुरू कराया जाएगा, जिससे तहसील पलिया एवं निघासन में हो रहे जलभराव से निजात मिल सकेगी।
सीएम डैशबोर्ड,विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की आयुक्त ने की समीक्षा, दिए निर्देश
उपलब्धि : निपुण असेसमेंट में 72वें स्थान से जिले ने प्राप्त किया 26वा स्थान, आयुक्त ने की सराहना
शासन से निर्धारित सीएम डैशबोर्ड एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की बुधवार को आयुक्त डॉ रोशन जैकब ने विकास भवन में समीक्षा बैठक की, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त ने सीएम डैशबोर्ड के मानकों पर जिलों में चल रही सरकार की सभी योजनाओं, सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने एग्री स्टेट जीरो पॉवर्टी लाइन की प्रगति की भी समीक्षा की। निश्चय अभियान से समुदाय को जोड़ते हुए इसे सफल बनाएं। शिक्षण संस्थानों से 100 गज की दूरी में येलो लाइन के जरिए तंबाकू की बिक्री प्रतिबंध को सुनिश्चित कराएं। विद्यालयों में तंबाकू मॉनिटर भी बनाए जाएं। संवेदनशील आयु वर्ग 15 से 18 वर्ष में नशे की लत को अंकुश लगाने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं। गत वर्ष की तुलना में निपुण असेसमेंट में जिले का 72वें स्थान से 26वें स्थान तक प्राप्त करने पर सराहना की। विभागों से खराब ग्रेडिंग का कारण जाना और कैसे सुधार करेंगे इसकी कार्य योजना भी पूछी।
आयुक्त ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार पूर्णतया कटिबद्ध है। अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन अच्छे तरीके से होना चाहिए। कहा कि निरन्तर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहे, अपनी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान दें, निर्धारित समयावधि में प्राप्त आवेदन पत्रों को निस्तारित करें, जो भी परियोजनाओं का निर्माण कार्य चल रहा है उसकी प्रगति में सुधार लाये।
बैठक में मौजूद लखनऊ मंडल के डीडी मत्स्य डॉ हरेंद्र प्रसाद ने केसीसी और तालाब के पट्टे की प्रगति बताई। आयुक्त ने कहा कि मत्स्य पालन आम आदमी की आमदनी का स्रोत है। एडीएम को निर्देश दिए कि तेजी लाकर नियमानुसार तालाब के पट्टे दिए जाने की कार्यवाही पूर्ण करें। अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी सतीश कुमार ने चालू निर्माण कार्यों एवं नई स्वीकृतियों की जानकारी दी। सीडीओ से पीएम आवास योजना (ग्रा) के सर्वे की प्रगति भी जानी। उन्होंने विभाग एवं स्कीमवार विस्तृत समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
आयुक्त ने की डीएम की अनूठी मिशन मैदान और जोन ऑफ एक्सीलेंस की सराहना
इसके बाद कमिश्नर ने डीएम, एसपी संकल्प शर्मा सहित सड़क सुरक्षा से जुड़े अफसरो के साथ बैठक की। बैठक में सीडीओ अभिषेक कुमार ने डीएम की अनूठी पहल "मिशन मैदान" और "जोन ऑफ एक्सीलेंस" पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए प्रस्तुतीकरण दिया। आयुक्त ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की मुक्त कंठ से सराहना की। कमिश्नर ने कहा कि डीएम के दोनों पहल मील का पत्थर साबित होंगी। आयुक्त ने कहा कि जोन ऑफ़ एक्सीलेंस को सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम बनेगा। डीएम के नेतृत्व में इस जमीन पर साकार करने के लिए पूरी तन्मयता से काम करें।
लंबित वादों का त्वरित निस्तारण करें: कमिश्नर
आयुक्त डॉ रोशन जैकब ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की उपस्थिति में राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण को लेकर निर्देश दिए। कहा कि राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों का त्वरित निस्तारण किया जाए। एसडीएम अपने अधीनस्थ न्यायालयो की स्वयं रिव्यू करे। इस दौरान एडीएम संजय कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी न्यायिक मौजूद रहे।