Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा: बजट में इटावा जिले के लिए क्या?? जानिए।

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025 का बजट पेश किया। इस बजट में इटावा जिले को कोई विशेष स्थान नहीं मिला है। इटावा की प्रमुख पहचान लायन सफारी, फिशरवन, पक्षी बिहार और चंबल नदी के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश किए गए इस बजट में इटावा के पर्यटन विकास के लिए भी कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई

स्थानीय व्यापारियों को बजट से काफी उम्मीदें थीं। वे उद्योगों की स्थापना और टैक्स में छूट की आस लगाए बैठे थे। लेकिन बजट में इन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इससे व्यापारी वर्ग में निराशा का माहौल है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव गोपाल यादव ने कहा कि लायन सफारी पार्क के विकास के लिए बजट की जरूरत थी। चंबल रिवर और फिशर वन के पर्यटन विकास की भी उपेक्षा की गई है

स्थानीय व्यापारी आशीष, शिशिर, इकरार अहमद और आलोक दीक्षित का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी इटावा को विशेष पैकेज से वंचित रखा गया है। बढ़ती बेरोजगारी के बावजूद उद्योग स्थापना के लिए कोई बजट या जमीन आवंटन का प्रावधान नहीं किया गया है। इस क्षेत्र में आलू, गेहूं, सरसो की बंपर पैदावार होती है। ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बजट में इटावा के किसानों के लिए कोई सौगात दी जानी चाहिए थी

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। प्रदेश सरकार द्वारा जिलों में घूमने वाले आवारा गोवंशों को लेकर 2000 करोड़ का बजट पेश किया गया है क्योंकि अभी तक गोवंशों के द्वारा किसानों की फसलों को बर्बाद किया जा रहा है। जिससे खेती करना काफी मुश्किल हो गया था। किसानों द्वारा खेतों के चारों ओर बेरिकेडिंग करने के बाद भी गोवंशीय फसलों को बर्बाद कर रहे थे।

आज विधानसभा में पेश हुए बजट को लेकर मुख्य रूप से देखने की बात यह होगी कि जिले में घूम रहे आवारा गोवंशों के लिए केवल कागजों में बजट ही जारी किया गया है या आवारा गोवंशों को पकड़ने के लिए कोई मुहिम भी चलाई जाएगी। हालांकि वित्त मंत्री ने बजट में निराश्रित गोवंशों के लिए बजट निर्धारित किया है लेकिन देखना होगा कि इससे किसानों को कितना लाभ मिल सकेगा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार का बजट पेट भरे मध्यम वर्ग के तुष्टीकरण वाला है। यह बजट जनहित व जनकल्याण का ज्यादा होता तो बेहतर होता बजट में महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी दूर करने की सरकार की कोई नीति नहीं है। यह बजट किसान नौजवान और गरीबों का विरोधी है। सरकार ने पहले बजट का 50 प्रतिशत भी खर्च नहीं किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा प्रदेश सरकार यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है। यह बजट पूरे प्रदेश की उन्नति के लिए बेहतर बजट साबित होगा। यह बजट आम जनमानस के लिए है। नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों के लिए है।

सपा सांसद जितेंद्र दोहरे ने इस बजट पर कहा इस बजट में आम जनता से जुड़ा कुछ नहीं है। इटावा जिले को इस बजट से अछूता रखा गया है। बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई कम करने के लिए इस बजट में कुछ नहीं है। सफारी पार्क पर्यटन के लिहाज से जो विश्व के मानचित्र पर स्थापित है। उसके लिए इस बजट में जगह नहीं दी गई।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe