संवाददाता: विनोद पांडेय
चिरमिरी नगर पालिक निगम के सभापति पद पर सस्पेंस बरकरार, किसी अनुभवी को मिलेगा मौका या भाजपा नए चेहरे पर खेलेगी दांव ?चिरमिरी । चिरमिरी नगर पालिक निगम के चुनाव का परिणाम घोषित हुए दस दिन बीत चुके है लेकिन निगम के सभापति के पद पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है । भाजपा ने चिरमिरी नगर पालिक निगम के सभापति के चयन के लिए जशपुर की पूर्व सांसद श्रीमती गोमती साय को पर्यवेक्षक बनाया है, लेकिन अब तक उनका कोई दौरा चिरमिरी में नहीं हुआ है ।
चिरमिरी नगर पालिक निगम के सभापति के इतिहास की बात करे तो पिछले चार कार्यकाल में यहां तीन बार महिला पार्षद को मौका मिला है । जिसमें दो बार कांग्रेस की श्रीति गायत्री बिरहा एवं एक बार भाजपा की श्रीमती सुनीता सिंह सभापति रही, जबकि एक बार भाजपा के कीर्ति बासों राउल सभापति रहे ।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
वर्तमान में चल रही चर्चाओं के अनुसार यदि हम अनुभवी नेताओं की बात करे तो बड़ा बाजार के वार्ड क्रमांक-28 की पार्षद श्रीमती नीलम सालूजा का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में है । नीलम सालूजा दो बार की पार्षद है तथा वर्ष 1980 से भाजपा की राजनीति में सक्रिय है । श्रीमति सलूजा अविभाजित सरगुजा जिले में भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री रह चुकी है । इसके साथ ही वे भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य रही और वर्तमान में महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष है । उनके पति प्रदीप सलूजा चिरमिरी में भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे तथा वे अविभाजित सरगुजा जिले में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रहे । साथ ही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी रहे है ।
अनुभवी नेताओं में दूसरे नंबर पर प्रबल दावेदार पौडी के वार्ड क्रमांक-01 के पार्षद संतोष सिंह है । संतोष सिंह लगातार इस वार्ड से पांचवीं बार पार्षद चुने गए है । श्री सिंह चिरमिरी नगर पालिक निगम में नेता प्रतिपक्ष के साथ ही एमआईसी सदस्य एवं अपील समिति के सदस्य का दायित्व निभा चुके है । वे पिछले 25 वर्षों से भाजपा की राजनीति में है और संघ में भी सक्रिय भूमिका में रहे है । इसके साथ ही वे आदिवासी वर्ग से आते है एवं वर्तमान में सामाजिक संस्था जनजातीय गौरव सभा के एमसीबी और कोरिया जिले के जिला अध्यक्ष है ।
अनुभवी नेताओं में सबसे अधिक चर्चाओं में हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक-13 के पार्षद मनोज डे का नाम है । मनोज डे दो बार के पार्षद है । वे पिछले 20 वर्षों से भाजपा की सक्रिय राजनीति में है और पार्टी के बूथ अध्यक्ष सहित कई अन्य दायित्व निभा चुके है ।
वहीं यदि भाजपा युवा चेहरे पर अपना दांव खेलती है तो सबसे पहले जो नाम उभरकर आ रहा है, वो है गोदरीपारा के वार्ड क्रमांक- 31 की पार्षद संध्या सोनवानी का । संध्या सोनवानी दो बार की पार्षद है तथा पिछले 10 वर्षों से भाजपा की राजनीति में सक्रिय है । इसके साथ ही उनका ओबीसी समाज से होना भी उनका पक्ष मजबूत करता है ।
युवा चेहरे में गोदरीपारा के वार्ड क्रमांक-32 की पार्षद सरोज दास का नाम भी चर्चा में है । सरोज दास पहली बार की पार्षद है, लेकिन वे पिछले 15 वर्षों से भाजपा की राजनीति में सक्रिय है । इस दौरान उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा की चिरमिरी मंडल एवं कोरिया जिले में कई महत्वपूर्ण दायित्व को निभाया है ।युवा चेहरे में बड़ा बाजार के वार्ड क्रमांक- 29 के पार्षद मनीष खटीक का नाम चर्चा में है । मनीष पहली बार के पार्षद है लेकिन उन्होंने कांग्रेस के गढ़ पर विजय प्राप्त कर अपना कद बढ़ाया है । वे वर्ष 2009 से भाजपा की राजनीति में सक्रिय है और इस दौरान उन्होंने बूथ सचिव, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, युवा मोर्चा में मंडल उपाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन किया है ।
युवा चेहरे में कोरिया कॉलरी के वार्ड क्रमांक-06 के पार्षद संदीप सोनवानी का नाम भी चर्चा में है । संदीप सोनवानी पहली बार के पार्षद है, लेकिन उन्होंने कांग्रेस के गढ़ को तोड़कर विजय हासिल की है । श्री सोनवानी पिछले 10 वर्षों से भाजपा की राजनीति में सक्रिय है और इस दौरान उन्होंने दो बार बूथ अध्यक्ष एवं भाजपा युवा मोर्चा के मंडल मंत्री के दायित्व का निर्वहन किया है ।
यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि चिरमिरी नगर पालिक निगम का अगला सभापति कौन होगा । भाजपा का शेष नेतृत्व किसे इसकी जिम्मेदारी देता है ।