वरिष्ठ पत्रकार के पुत्र को सीए का डिग्री मिला,परिजन,पत्रकार जगत में खुशी की लहर
साहिबगंज:-जिला के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश निर्मल के पुत्र सरस तोदी को आज कोलकाता में आईसीएआई शिक्षण संस्थान की ओर से कार्यक्रम आयोजित करके चार्टर एकाउंटेंट (सीए) का डिग्री व सदस्यता संख्या का प्रमाण पत्र दिया गया।वही दोनों पुत्र के सफलता पर परिवार के सदस्यों,रिश्तेदारों,दोस्तो के साथ साथ पत्रकार जगत में भी खुशी की लहर है।सभी ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दिया है।बधाई देने वालों में मां मीरा तोदी,अभिजीत रॉय,रब नवाज आलम,नवीन कुमार,सुशील भारतीय,रतन अग्रवाल,नरेश पोद्दार,कन्हैया खुडानिया,रितेश खुडानिया,पवन अग्रवाल,शिव कुमार खंडेलवाल,आशीष अग्रवाल,मो कलीमुद्दीन,अमित कुमार सिंह,निर्भय ओझा,अनंत ओझा,रामानंद साह,प्रोफेसर कमल महावर,सुनील ठाकुर,अरविन्द ठाकुर,मुमताज नुमानी, संजीव सागर,प्रवीण कुमार,शिव शंकर निराला,रंजन पासवान,सुनील पासवान,देव आर्यन,रंजय पासवान,तौकीर राज,बच्चन पाठक,मुन्ना कुमार यादव,अरविंद यादव,चन्दन सिंह,राजू पाठक,नवीन कुमार राय,ओम प्रकाश,विनोद कुमार, मिथलेश सिंह,आलोक,अमित राज सिंह,पंकज वर्मा,राजा नासिर सहित अन्य ने बधाई दिया।