संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई पुलिस ने चार अभियुक्त गणों को माल नगदी सहित गिरफ़्तार किया।हरदोई
हरदोई शहर कोतवाली में 12 फरवरी 2025 को वादिनी श्रीमती वीरावती पत्नी मांतादीन निवासी ग्राम झिनवा थाना सुरसा कोतवाली शहर में तहरीर दिया कि अज्ञात चोरों द्वारा कोतवाली शहर क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला प्रेम नगर स्थित वादिनी की बहू सुमन पत्नी प्रदीप के मकान से नगदी व आभूषण चोरी कर लिए गए जिसकी तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 114 / 25 धारा 305 ए बीएनएस पंजीकृत किया गया विवेचना कार्रवाई के दौरान उपरोक्त अभियोग में धारा 317 (2) बीएनएस की वृद्धि की गई
कोतवाली शहर पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त गण सुमन पत्नी प्रदीप अनीता पत्नी मंगल गीता पत्नी संतोष कुमार निवासी गण मोहल्ला प्रेम नगर हरदोई सुधीर पुत्र राम प्रकाश निवासी झिनवा थाना सुरसा को चोरी किए गए आभूषण व नगदी सहित गिरफ्तार किया गयापुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वादिनी की बहू सुमन द्वारा रुपयों के लालच में योजना बद्ध तरीके से अपने भाई सुधीर व पड़ोस की दो महिलाओं के साथ मिलकर स्वयं के घर में चोरी की घटना का अंजाम दिया गया पुलिस ने चारों अभियुक्त अभियुक्ताओं को माल नगदी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos