संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान त्वरित प्रभाव से करेंः- सौम्या गुरूरानीहरदोई
हरदोई मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण चौपाला बालामऊ में प्रतिभाग उच्च प्राथमिक विद्यालय,बालामऊ का निरीक्षण ग्राम पंचायत सचिवालय, बालामऊ परिसर में शासन के निर्देशों के क्रम में आयोजित ग्रामीण चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा मोके पर संबंधित अधिकारियों का निस्तारण के निर्देश दिय गये है।
इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा विद्युत बिल अधिक आने, संविदा कर्मियों द्वारा बिल से अधिक धनराशि वसूलने व खम्भों पर लगे केबिल ढीले होने की शिकायत की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता, विद्युत को मौके पर स्वयं जॉच कर समस्या निस्तारण के निर्देश दिये गये। ग्रामवासियों द्वारा जल जीवन मिशन द्वारा पाईप लाइने बिछाने हेतु गली खोद देने बाद ठीक न कराने एवं पानी की नियमित आपूर्ति न होने की शिकायत की गयी।मौके पर जाकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। खुदाई कार्य की मरम्मत ठीक ढंग से संस्था द्वारा नहीं गयी थी। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कार्य एच0सी0एल0 फाउण्डेशन द्वारा कराया गया है।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
ग्राम बालामऊ में आबादी भाग में स्थित सरकारी देशी मन्दिरा की दुकान बस्ती से बाहर स्थानान्तरित करने का अनुरोध ग्रामवासियों द्वारा एक स्वर में किया गया,उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि दारू पीकर लोग झगड़ा करते हैें,जिससे समाज का माहौल खराब होता है।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वयं मौके पर जॉकर स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा जिला आबकारी अधिकारी हरदोई को दुकान बस्ती के बाहर स्थानान्तरित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि एक ग्रामीण श्री प्रहलाद द्वारा अपना टैªक्टर एवं कृषि यंत्र इण्टरलांकिक मार्ग पर खड़े कर दिये जाते हैं,जिससे ग्रामवासियों को आवागमन में समस्या होती है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर देखा गया प्रहलाद द्वारा अपना टेªक्टर एवं कृषि यंत्र गली में खड़ा करके रास्ता बाधित किया गया था। ग्रामीण को तत्काल रास्ते से ट्रैक्टर हटाने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण एवं चौपाल में महेश कुमार,खण्ड विकास अधिकारी, के0के0 त्रिपाठी,खण्ड शिक्षा अधिकारी, डा0 राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।