संवाददाता: रमेश गुप्ता
बेवर /मैनपुरी
युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे वरना विनाश
जनपद के बेवर कस्बा में बांके बिहारी रेजिडेंसी जी टी रोड पर बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों के द्वारा ' नशा मुक्ति शाकाहारी सदाचारी सम्मेलन' व सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता शिवपाल सिंह चौहान ने कहा कि आज का युवा दिग्भ्रमित होकर नशा का आदी होता जा रहा है यही नहीं वह शराब गांजा के साथ मांस तथा अंडों का इस्तेमाल भी वृहद स्तर पर करता जा रहा है जो चिंतनीय भी है और निंदनीय नहीं भी है।
बाबा जय गुरुदेव ने लगभग 50 वर्ष पूर्व यह संदेश दिया था कि अगर देश को जगतगुरु बनाना है और देश में राम राज्य लाना है तो सदाचार तथा शाकाहार को अपनाना होगा इससे समाज के हर वर्ग का कल्याण होगा। श्री चौहान ने युवाओं से कहा कि एक बोतल शराब एक परिवार का नाश कर देती है इसलिए इसका इस्तेमाल न करें और अगर किसी प्रकार का नशा कर रहे हैं तो इसको भी तत्काल बंद कर दें ऐसे सम्मेलनों के माध्यम से बाबा जय गुरुदेव की अनुवाई युवा पीढ़ी को जागृत करने का अभियान चला रहे हैं। सम्मेलन में लगभग सैकड़ो स्त्री पुरुष तथा युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभाकांत पाठक ने की।