संवाददाता: B.K Tiwari
फिजियोथैरेपी मशीनों एवं नवीन वाटर कूलर का शुभारंभ, पेंशनरों व आमजन को मिलेगा लाभमहोबा। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेंशनर भवन में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश महोबा द्वारा इंडियन बैंक के सौजन्य से प्राप्त फिजियोथैरेपी मशीनों एवं विधान परिषद निधि से प्राप्त वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, अंचल बैंक बांदा के क्षेत्रीय प्रबंधक घनश्याम कुमार एवं इंडियन बैंक महोबा के लीड बैंक अधिकारी सरोज कुमार सहायक क्षेञीय प्रबन्धक परिवाहन महोबा मौजूद रहे।Crimediaries9 The real crime stories On YouTube
विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि पेशंनरो ने बृद्ध जनो के सेवाथँ की गयी पहल ओर नवीन उपकरणों से जो लाभ प्राप्त होगा वह वयोवृद्ध के लिये कल्पवृक्ष की भातिं साबित होगा ।इसके लिये सस्थांन के पदाधिकारी बधाई के पाञ है उन्होने कहा कि प्रदेश मे बरिष्ठ नागरिक पेशंनर सेवा सस्थांन की यह पहल ऐसे समय के लिये अत्यंत उपयोगी साबित होगी जब इस उमृ के पडाव पर आते आते चलने फिरने मे असहज हो जाता है उन्हे धर बैठे उपचार देने का भागीरथी प्रयास है ।
श्री सेगंर ने सभी पेशनरो के प्रति आभार व्यक्त करते हुये आश्वस्त किया कि सेवाभाव के इस पुनीत कायँ हेतु हर सम्भव मदद करने के पीछे नही हटूंगा , यहभी कहा कि सरकार की नीतियों का समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ मिल सके। इसके लिये माननीय मुख्यमंत्री जी का प्रयास हैउस दिशा मे बृद्ध जनो की पहल अत्यंत सराहनीय है उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेंशनर भवन की रंगाई-पुताई हेतु 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी की।मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि समाज सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। एक दिन सभी सरकारी सेवकों को सेवानिवृत्त होना है। उन्होंने कहा कि मर्यादाओं एवं शासन की नीतियों के अनुरूप न केवल आपकी बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक परिवारों के प्रति उनकी समस्याओं का निदान कराना मेरी पहली प्राथमिकता है।जब कोई कायँ अच्छी भावना से किया जाता है तो.निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है
अंचल बैंक इंडियन बैंक बांदा के क्षेत्रीय प्रबंधक घनश्याम कुमार ने कहा कि जब व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तो समाज भी स्वस्थ रहेगा। यह प्रयास न केवल पेंशनरों बल्कि आम नागरिकों के लिए भी अत्यंत उपयोगी साबित होगा। समाज सेवा के इस कायँ हेतु सी एस आर योजना से मशीने उपलब्ध करायी गयी है ओर उनका सदपयोग हो रहा है लीडबैकं आफीसर. सरोजकुमार ने कहा कि हमारे लिये यह सौभाग्य कि बात है कि वृद्ध जनो के स्वास्थ्य लाभ हेतु मशीनो का भी उपयोग हो रहा है .
वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान के महामंत्री बी.के. तिवारी ने कहा कि,फिजियोथैरपी चिकित्सा की शुरूआत वषँ 2020 से की गयी जो निरन्तर हमारे पेशंनर साथियों के सहयोग से प्रतिदिन 20=25लोग लाभ.उठा रहै इन नवीन मशीनो मे फुल बॉडी मसाजर, फुट मसाजर, आईएफडी टेंस, अल्ट्रासाउंड मशीन, शोल्डर व्हील, वाइब्रेटर मशीनें प्राप्त हुई है जिनके उपयोग व डॉक्टर सुरेंद्र सिंह के सहयोग से पेंशनरों सहित आमजन को लाभ मिल रहा है। उन्होंने अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। संस्थान के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार कर उनके अमूल्य समय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर एल एन अरजरिया, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, शिवकुमार त्रिपाठी, जगदीश कुमार, लल्लू राम, बसंत कुमार गुप्ता, देवेंद्र सक्सेना, लक्ष्मी त्रिपाठी अरविंद खरे , ओ पी सिहं ने अपने विचार रखे । कायँकृम मे सैकड़ों पेंशनर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीएल साहू ने किया। ।