संवाददाता: रामचंद्र राजपूत
अज्ञात वाहन की टक्कर से एक घायल, सैफई रिफर
अजीतमल -
अजीतमल NH19 हाईवे पर पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल होकर गिर गया मोके पर पहुची एम्बूलेंस ने उसे सीएचसी पहुचाया से डाक्टर ने रिफर कर दिया।
जिला इटवा के थाना इकदिल के गॉव हरौली निवासी मनोज कुमार पुत्र रमेशचन्द्र अजीतमल क्षेत्र में स्थिति रिस्तेदारी में आया था और वापिस जाने के लिये श्याम कोल्ड स्टोरेज के पास खड़ा सवारी का इन्तजार कर रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दीCrimediaries9 The real crime stories On YoutubePlzz subscribe the channel for more videos
जिससे वह घायल होकर गिर गया राहगीरो ने एम्बूलेंस की सहायता से उसे सीएचसी अजीतमल पर भर्ती कराया जहा से डाक्टी ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सैफइ्र रिफर कर दिया मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने मोंबाइल के माध्यम से परिजनो को सूचना दी गयी सूचना पर सीएचसी पहुचे मनोज के भाई गिरीश उसे इलाज के लिये सैफई लेकर गये है।