संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
लूट की घटनाओं पर एसएसपी ने लिया संज्ञान, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए
जसवंतनगर के थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई दो चुनौती और टप्पे बाजी की घटनाओं को लेकर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जसवंत नगर थाने में आकर मामले की जानकारी की। उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह को पूर्व में हुई घटनाओं को गंभीरता से लेकर जल्दी पर्दाफाश करने की हिदायत दी।
गत बुधवार को एक पशु व्यापारी से बाइक पर लिफ्ट देकर 49,000 रुपये की चोरी की गई थी, इसके अलावा एक बुजुर्ग महिला की सोने की जंजीर भी बाइक सवारों ने छीन ली थी। इन घटनाओं के बाद पुलिस छानबीन में डटी हुई थी, लेकिन अभी तक पुलिस ने इन घटनाओं को लेकर कोई करवाई नहीं की थी।एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों घटनाएं गंभीर हैं और इनका जल्द से जल्द खुलासा किया जाना जरूरी है। उन्होंने थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को समय पर ड्यूटी करने और चौकन्ना रहने के निर्देश दिए ताकि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके।