मुरादाबाद: बड़े टैक्स बकाएदारों की सूची जारी, LED स्क्रीन पर दिखेंगे नाम
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने गृह कर और जल कर बकाएदारों की सूची जारी की।
वसूली के लिए शहर के चौराहों पर LED स्क्रीन लगाई गई हैं, जिन पर 108 बड़े बकाएदारों के नाम प्रदर्शित होंगे।
सूची में ऋषि छाबड़ा के होटल मानसरोवर पैराडाइज, रजनी जैन के मिडटाउन होटल और चड्ढा ग्रुप, जिन पर करोड़ों का टैक्स बकाया है, शामिल हैं।