Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

औरैया: थाना अयाना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पहचान छुपाकर जमीन में दबा खजाना निकालने का झांसा देकर ठगी करने वाले 05 अभियुक्तगण किये गिरफ्तार

 संवाददाता: दीपक अवस्थी 8057802581


थाना अयाना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पहचान छुपाकर जमीन में दबा खजाना निकालने का झांसा देकर ठगी करने वाले 05 अभियुक्तगण किये गिरफ्तार
औरैया। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल अशोक कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 19.03.2025 को थाना अयाना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना अयाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 29/2025 धारा 318(4)/319/351(2)/352 बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए 05 नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी इमरान खाँ पुत्र मान खाँ निवासी ग्राम सेंगनपुर थाना अयाना जनपद औरैया द्वारा तहरीर दी गयी कि अपनी पहचान छुपाकर कुछ व्यक्तियों द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में बंजारों का पुराना सोने का खजाना दबा हुआ है तुम खजाने को निकालने में हमारी मदद करो । खजाने के लालच में आकर वादी द्वारा अभियुक्तण को लगभग 24.50 लाख रुपये दे दिये गये बाद में वादी को ज्ञात हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है जिसके आधार पर मु0अ0सं0 29/2025 धारा 318(4)/319/351(2)/352 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था
जिसके क्रम में थाना अयाना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम रात्रि ,संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर मुरादगंज अयाना रोड़ पर निर्माणाधीन बालाजी मन्दिर के पास से 05 व्यक्तियों को हिरासत में लिया पूछताछ में उन्होने अपना नाम 01. सुनील कुमार 02. राजेश उर्फ मामा 03. सुदामा नाथ उर्फ बाबा 04. शिवपाल सिंह 05. हिमांशु पुत्र दिनेश दोहरे बताया तथा उनके कब्जे से कूटरचित दस्तावेज व ठगी किया हुआ माल बरामद किया ।
पूछताछ व बरामदगी के आधार पर मुकद्दमा उपरोक्त में धारा 336(3)338/340/317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर थाना अयाना पर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

पूछताछ में पता चला कि यह लोग भोले-भाले व्यक्तियों को जमीन में दबा खजाना सोना-चाँदी निकालने का लालच देकर ठगी करना । अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का अपना अलग-अलग काम है हम भोले-भाले लोगों को अपने सम्मोहन मे फंसाकर मीठी मीठी बातों में लेकर पुराने खंडहर व टीलों में सोना जेवरात कलशों मे खजाना दबे होने की बात बताकर उनको नकली सोने के सिक्के कलशों में दिखाकर एकान्त में ले जाते थे और उन्हे पूजा पाठ करने का इन्तजार कराकर दिखाये गये फर्जी गिन्नी दिखाकर रुपये हड़प कर ठग लेते थे।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos

 अभी कुछ दिनों पहले कस्बा सेंगनपुर के पूर्व प्रधान इमरान के भोलेपन/नादानी का फायदा उठाकर फर्जी खजाना दिखाकर एवं लालच देकर उससे ठगी की गयी थी। आज भी हम इसी प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया ।

01. सुनील कुमार पुत्र रामशरण बाल्मीकि निवासी गुलरिया थाना दिबियापुर जिला औरैया उम्र करीब 30 वर्ष ।

02. राजेश उर्फ मामा पुत्र छोटे बाल्मीकि निवासी बारा थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात उम्र करीब 33 वर्ष ।

03. सुदामा नाथ उर्फ बाबा पुत्र चन्दन नाथ निवासी लालपुर थाना फफूँद जिला औरैया उम्र करीब 58 वर्ष ।

04. शिवपाल सिंह पुत्र विद्याराम निवासी पुर्वा महासुख थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 51 वर्ष ।

05. हिमांशु पुत्र दिनेश दोहरे निवासी जगतपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र 28 वर्ष ।


अनावरित अभियोग-

01.मु0अ0सं0 29/2025 धारा 318(4)/319/351(2)/352/317(2) बीएनएस थाना अयाना जनपद औरैया

विवरण बरामदगी-

01. 3,87,000/- (तीन लाख सत्तासी हजार) रूपये नगद

02. एक अदद मंगलसूत्र सोने का

03. एक जोडी झुमकी सोने की कीमत लगभग 4 लाख 25 हजार रूपये/-

04. एक अंगूठी सोनी की      

05. दो अदद मोटर साइकिल (अपाचे)

06. एक अदद कार (हुण्डई वेन्यू)

07. चार मोबाइल फोन

08. कूटरचित 04 अदद आधार कार्ड

09. एक पासबुक

10. दो चैकबुक

11. दो पैन कार्ड

12. तीन एटीएम कार्ड

13. एक वोटर कार्ड

14. एक ड्राइविंग लाइसेंस

आपराधिक इतिहास अभि0 सुनील कुमार उपरोक्त –

01. मु0अ0सं0 340/21 धारा 147,323,506 थाना दिबियापुर जनपद औरैया ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

01. निरी0 श्री राजीव कुमार प्रभारी स्वाट टीम व उ0नि0 प्रशान्त सिंह मय टीम ।

02. श्री विनोद राजपूत प्रभारी निरीक्षक थाना अयाना मय हमराह 

03. उ0नि0 अवनीश कुमार मय हमराह

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe