संवाददाता: दीपक अवस्थी 8057802581
पूछताछ में पता चला कि यह लोग भोले-भाले व्यक्तियों को जमीन में दबा खजाना सोना-चाँदी निकालने का लालच देकर ठगी करना । अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का अपना अलग-अलग काम है हम भोले-भाले लोगों को अपने सम्मोहन मे फंसाकर मीठी मीठी बातों में लेकर पुराने खंडहर व टीलों में सोना जेवरात कलशों मे खजाना दबे होने की बात बताकर उनको नकली सोने के सिक्के कलशों में दिखाकर एकान्त में ले जाते थे और उन्हे पूजा पाठ करने का इन्तजार कराकर दिखाये गये फर्जी गिन्नी दिखाकर रुपये हड़प कर ठग लेते थे।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
अभी कुछ दिनों पहले कस्बा सेंगनपुर के पूर्व प्रधान इमरान के भोलेपन/नादानी का फायदा उठाकर फर्जी खजाना दिखाकर एवं लालच देकर उससे ठगी की गयी थी। आज भी हम इसी प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया ।
01. सुनील कुमार पुत्र रामशरण बाल्मीकि निवासी गुलरिया थाना दिबियापुर जिला औरैया उम्र करीब 30 वर्ष ।
02. राजेश उर्फ मामा पुत्र छोटे बाल्मीकि निवासी बारा थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात उम्र करीब 33 वर्ष ।
03. सुदामा नाथ उर्फ बाबा पुत्र चन्दन नाथ निवासी लालपुर थाना फफूँद जिला औरैया उम्र करीब 58 वर्ष ।
04. शिवपाल सिंह पुत्र विद्याराम निवासी पुर्वा महासुख थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 51 वर्ष ।
05. हिमांशु पुत्र दिनेश दोहरे निवासी जगतपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र 28 वर्ष ।
अनावरित अभियोग-
01.मु0अ0सं0 29/2025 धारा 318(4)/319/351(2)/352/317(2) बीएनएस थाना अयाना जनपद औरैया
विवरण बरामदगी-
01. 3,87,000/- (तीन लाख सत्तासी हजार) रूपये नगद
02. एक अदद मंगलसूत्र सोने का
03. एक जोडी झुमकी सोने की कीमत लगभग 4 लाख 25 हजार रूपये/-
04. एक अंगूठी सोनी की
05. दो अदद मोटर साइकिल (अपाचे)
06. एक अदद कार (हुण्डई वेन्यू)
07. चार मोबाइल फोन
08. कूटरचित 04 अदद आधार कार्ड
09. एक पासबुक
10. दो चैकबुक
11. दो पैन कार्ड
12. तीन एटीएम कार्ड
13. एक वोटर कार्ड
14. एक ड्राइविंग लाइसेंस
आपराधिक इतिहास अभि0 सुनील कुमार उपरोक्त –
01. मु0अ0सं0 340/21 धारा 147,323,506 थाना दिबियापुर जनपद औरैया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
01. निरी0 श्री राजीव कुमार प्रभारी स्वाट टीम व उ0नि0 प्रशान्त सिंह मय टीम ।
02. श्री विनोद राजपूत प्रभारी निरीक्षक थाना अयाना मय हमराह
03. उ0नि0 अवनीश कुमार मय हमराह