संवाददाता: अशोक राजपूत
ग्राम पंचायत मिड़का, लवकुशनगर (मध्य प्रदेश )
जमकर चले लाठी, डंडे 14 लोग घायल , जिसमे 6 लोग जिला अस्पताल रिफर !
एंकर = जिला छतरपुर, लवकुशनगर थाना छेत्र पठा चौकी अंतर्गत ग्राम मिड़का गाँव मे सुबह लगभग 11 बजे भूमि प्लाट के झगड़े को लेकर दो पछो मे बिवाद हो गया ! जमकर एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसे , इस लाठी बाजी मे 14 लोग घायल हुये , जिसमे से 6 लोगों को जिला अस्पताल रिफर किया गया !
पूर्ब मे मिड़का गाँव के निवासी कमलापत राजपूत ने लगभग 26 वर्ष पहले मिड़का निवासी प्रभु राजपूत को यह भूमि प्लाट बेचा था,
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
इसके बाद 20 वर्ष पहले मिड़का गाँव के ही राजा सेन को उक्त भूमि प्लाट प्रभु राजपूत ने बेच दिया था !
राजा सेन अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ अपने ही प्लाट मकान बनाने पहुंचा तो मिड़का गॉव के ही नरेंद्र राजपूत अपने परिवार शैलेन्द्र , विकास, राजकुमारी, आकाश राजपूत सहित गाँव के 7 लोगों को लेकर, एक राय होकर, राजा सेन के परिवार के साथ लात, घूसो एवं डंडो से मार पीट करने लगे !
तभी ग्राम मिड़का के राजकुमार राजपूत सरपंच प्रतिनिधि के नाते इस घटना की सूचना पुलिस चौकी पठा को दी , वहीं मौके पर पुलिस बुलाने को लेकर, नाराज होकर
नरेंद्र राजपूत एवं उसके परिवार के लोगो ने, मिड़का प्रधान प्रतिनिधि
राजकुमार राजपूत, राहुल,राजपूत एवं भूपत राजपूत के साथ लाठी डंडो से मारपीट करनी शुरू कर दी,
सरपंच प्रतिनिधि के अनुसार घटना के समय पुलिस मौजूद रही, और बिवाद होता रहा !
घायलों के सिर, हाथो मे चोटे एवं हाथ की अंगुली मे फेक्चर होना बताया है !
पुलिस ने दोनो पछो की रिपोर्ट लेकर
मामला दर्ज कर लिया है आगे कार्यवाही जारी है !
राजकुमार राजपूत
प्रधान प्रतिनिधि