संवाददाता: राजकुमार किशोर
झारखंड ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के माल प्रतापपुर गाँव के 15 वर्ष के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में भेजा जेलझारखंड ठाकुरगंगटी
झारखंड ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के माल प्रतापपुर गाँव के 15 वर्ष नाबालिग बच्ची के साथ मो0 जाबेद ने बहला फुस्ला कर दुष्कर्म करने वाले को भेजा जेल जिसकी 13-3-2025 को केश दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए ठाकुरगंगटी थाना के थाना प्रभारी राजीव कुमार अपने पुलिस बल के साथ सघन जांच में जुट गये और छोटी
कोदरजानना थाना मुसिफिल जिला साहेबगंज से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया जिसकी कांड संख्या 06/25 है मो0 जाबेद पिता मो0 फारुख रहने वाला ग्राम रोशनपुर थाना पीरपेंती जिला भागलपुर बिहार के हैं ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के माल प्रतापपुर गाँव के नाबालिग लड़की को बहला पुसलाकर भगा कर दिल्ली ले जाकर यौन शोषण किया गया ऐसी घटना से अपने बहु बेटियों को इज्जत बचाना मुशिकल हो गया है ऐसे हरकत करने वाले को कानून ठोस कार्यवाही करे आम लोगों की मांग उठ रहे हैं