संवाददाता: पुष्पेंद्र सिंह
जयपुर
आरोग्य मेला 2025 का समापन
जयपुर 4 मार्च जवाहर कला केंद्र में 4 दिवसीय आरोग्य मेला का समापन हुआ आरोग्य मेले में आयुर्वेद यूनानी मर्म चिकित्सा होम्योपैथी चिकित्सा के बारे विस्तार से सेमिनार आदि का आयोजन कर लोगों को बताया गया । आरोग्य मेले में यूनानी चिकित्सा पद्धति से कई प्रकार की बीमारियां। जैसे नजला जुकाम, दमा,एलर्जी,मोतीझरा,जैसे रोगों का भी उपचार मेले में किया गया।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
मेले में स्टाल पर नाक, कान , आंख,मुंह की बीमारियों , दाद खाज खुजली आदि के रोगी भी अपने इलाज करवाने के लिए मेले मे स्टाल पर आए। मेले में स्टाल पर यूनानी चिकित्साको की टीम में डॉ मनमोहन खींची( रीजनल डायरेक्टर) ,डॉ शौकत अली अंसारी( एडिशनल डायरेक्टर) ,डॉ लियाकत अली अंसारी ( मेला प्रभारी यूनानी डॉ). डॉ मोहमद रोशन (हिजामा प्रभारी) आदि ने मेले आने वाले रोगियों को बीमारियों का इलाज किया। डॉ लियाकत अली ने हिजामा पद्धति से ठीक होने वाली बीमारी के बारे में विस्तृत से बताया कि इस पद्धति से गर्दन कंधे कमरदर्द , जोड़ो व घुटनों का दर्द,स्लिपडिस्क व साइटिका दर्द जैसी बीमारियों का इलाज प्रभावी ढंग से किया जा सकता है । डॉ लियाकत अली अंसारी के अनुसार हिजामा पद्धति से किया गया इलाज में कोई साइड इफेक्ट रोगी को नहीं होते है और दर्द से छुटकारा मिल जाता है सायटिका जैसी बीमारी दर्द में रोगी को बहुत ही परेशानी होती है
बाइट डॉ लियाकत अली अंसारी